उत्तर प्रदेशधर्म-कर्ममुरादाबाद

तैयारी नवरात्र की : यूपी में पहली मर्तबा उठी शराब पर पाबंदी लगाने की मांग, न हो मांस बिक्री

Preparation for Navratri: For the first time in UP, the demand for ban on liquor, no sale of meat

14 मार्च 23, मुरादाबाद। पवित्र नवरात्र इसी महीने शुरू हो रहे हैं। नवरात्र पर मंदिरों के आसपास व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कराने के लिए हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने नवरात्र पर व्यवस्थाएं सुधारने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने नवरात्र के दौरान लालबाग क्षेत्र में मांस के साथ मदिरा की बिक्री भी प्रतिबंधित करने की मांग उठाई है। प्रदेश में पहली मर्तबा त्योहार के मौके पर शराब बिक्री पर पाबंदी लगाने की मांग उठी है।

मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते बजरंगदल कार्यकर्ता।

बैलगाड़ी संचालन भी रोका जाए लालबाग में

प्रदर्शानकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि लाल बाग स्थित प्राचीन सिद्धपीठ काली माता का मंदिर लगभग 550 वर्ष पूर्व श्री श्री 1008 मिश्री गिरी महाराज द्वारा स्थापित किया गया था। मुरादाबाद का यह काली का मंदिर एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसमें पशु बलि की प्रथा नहीं की जाती है। उन्होंने मांग की है कि नवरात्र पर श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए लाल बाग स्थित सभी मांस व मदिरा की दुकान पूर्ण रूप से बंद होनी चाहिए। साथ ही मांग की गई है कि काली माता मंदिर के क्षेत्र में बड़ी तादाद में लोग बैलगाड़ी व खच्चर गाड़ी से रेता भरकर लेकर आते-जाते हैं, जिससे सड़कों पर बड़े पैमाने पर गंदगी होती है तथा श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि बैलगाड़ियों को नवरात्र पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। उन्होनें इसके अलावा सभी मंदिरों पर स्वच्छता, सुरक्षा प्रकाश व जल का उचित प्रबंध प्रशासन की ओर से किया जाना चाहिए। प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना, अमन कुमार, मनीष सैनी, नरेश कुमार, दीनदयाल प्रजापति, गौरव सैनी, राहुल कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button