
मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीणा गौरव गौतम को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए।
14 मार्च 23, मुरादाबाद। महिला अपराध व उत्पीड़न रोकने के लिए प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है। शासन स्तर से तमाम हेल्पलाइन, एप और फोन नंबर भी इसके लिए जारी किए गए हैं। सरकार की मंशा है कि नारी के साथ उत्पीड़न होने पर त्वरित कार्रवाई कराने का। इसलिए प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना करने के साथ तैनात पुलिस कर्मियों के कार्य की समीक्षा भी की जा रहा है। महिलाओं की समस्याओं का तेजी से निदान कराने में भोजपुर थाने ने बाजी मारी है। यहां महिला हेल्प डेस्क पर तैनात आरक्षी गौरव गौतम को फरवरी माह की सर्वश्रेष्छ आरक्षी चुना गया और एसएसपी ने उन्हें प्रमाणपत्र भी प्रदान किया है।
फरवरी की सर्वश्रेष्ठ कांस्टेबिल चुनी गौतम
मंगलवार को भोजपुर थाने में तैनात आरक्षी गौरव गौतम को एसएसपी हेमराज मीणा ने महिला हेल्प डेस्क अच्छी सेवा करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कियाव है। बताया जाता है कि आरक्षी गौरव गौतम ने महिला हेल्प डेस्क पर बेहतर तरीके से कार्य किया है। समस्याओं का तेजी से निदान कराने के साथ उनके फरियादी के साथ मधुर व्यवहार भी क्षेत्र में चर्चा होती है। विभाग के मुताबिक महिलाओं के प्रार्थना पत्रों को सुनकर उनका उचित निस्तारण करने के लिए फरवरी माह का उचित सेवा प्रदान किया गया है। उन्हें जिले की सर्वश्रेष्ठ महिला कॉन्स्टेबल चुना गया है। आरक्षी गौरव गौतम का कहना है कि सम्मान से उनका हौसला बढ़ा है तथा वह अपने कार्य को इमानदारी और निष्ठा से अंजाम देती रहेंगी। उनकी कोशिश होगी कि महिला का उत्पीड़न नहीं हो तथा उत्पीड़न होने पर उन्हें तत्काल पुलिस सेवा मिल सके। उन्होंने कहा है कि वह कार्य में सेवाभाव और बढ़ाएंगी।