13 मार्च 23, मुरादाबाद। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अर्मादित टिप्पणी करने का भी आरोप है। मौलाना तौकीर रजा दो दिन पूर्व तिरंगा यात्रा की तैयारी के सिलसिले में मुरादाबाद आए थे और पत्रकारों से बातचीत की थी।
एक वर्ग के उत्पीड़न का लगाया था आरोप
महानगर के कोहना मुगलपुरा स्थित स्वर्गीय मुफ्ती मौलाना रईस अशरफ की खानकाह पर मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया से कहा था कि देश में अफरा तफरी का माहौल नजर आ रहा है। धार्मिक भावनाओं को लेकर कार्य किए जा रहे हैं और एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। लगातार एक फिरके का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग को असंवैधानिक बताते हुए इन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि 15 मार्च से काउंसिल बरेली से दिल्ली तक तिरंगा यात्रा निकालेंगे। दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा। सोमवार को नागफानी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ 153ं, 295ं, 505 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है।