
आरोपी ओमप्रकाश
12 मार्च 23, मुरादाबाद। पुलिस से तीस साल तक लुकाछिपी खेलने वाले डकैती के आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए किराए के मकान बदल देता था इसके कारण आरोपी के घर की कुर्की भी नहीं हो सकी, हालांकि अदालत ने आरोपी की कुर्की का आदेश भी दे रखा है।
पुलिस से बचने को बदलता था मकान
थाना छजलैट में वर्ष 1993 में डकैती के मुकदमे में पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव ग्राम मोहम्मदपुर ध्यान सिंह निवासी ओमप्रकाश पुत्र पुरन धीमर का नाम खोला गया था। ओमप्रकाश करीब तीस साल से अदालत से गायब चल रहा था।अदालत ने ओमप्रकाश के खिलाफ अनेक वारंट जारी किए और फिर कुर्की का आदेश भी दिया था। पुलिस के मुताबिक ओमप्रकाश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए स्थाई निवास छोड़ दिया और जगह बदल-बदल कर किराए पर रहने लगा। पुलिस कई मर्तबा गांव मोहम्मदपुर दबिश देने गई, लेकिन वह हाथ नहीं आया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अब यहां नहीं रहता है। पुलिस ने ओमप्रकाश की तलाश में मुखबिरों को लगाया। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि ओमप्रकाश मुहल्ला बलदेवपुरी, पीतल बस्ती, थाना कटघर में किराए पर रहता है। पुलिस ने शनिवार को दबिश देकर ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया हैे। पाकबड़ा के दारोगा संजय त्यागी के साथ मुकेश कुमार और सिपाही मोहित कुमार ने ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है।