11 मार्च 23, मुरादाबाद। प्रिंस रोड पर सजाई गई नूरानी महफिल में कुरान ख्वानी, नात ख्वानी, मिलाद और महफिले समा पर अकीदतमंद झूम उठे। इस मौके पर मोहसिने इंसानियत पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा (सअ.) की सीरत पर अमल करते हुए गरीबों और कमजोरों की मदद करने की अपील की गई है। देश और दुनिया में अमनो-अमान का माहौल कायम करने और तरक्की के लिए दुआ भी की गई।
गरीबों की मदद का आह्वान
अंसार इंटर कालेज के सामने स्थित दस्तकार एसोसिएशन के अध्यक्ष नोमान मंसूरी के आवास पर वालिदा की बरसी पर हुई महफिल में कुरान करीम की तिलावत की गई। असद अशरफी ने हमद-ओ-नात पेश की।इस मौके पर खुरमा शरीफ रामपुर के सज्जादानशीन सैयद फहद शाह मिया ने कहा कि हमे गरीबों और कमजोरों की खूब मदद करनी चाहिए। रमजान का महीना नजदीक है और हमारी जिम्मेदारी है कि कोई मुसलमान भूखा न रहे। गरीब के घरों तक ईद की खुशियां पहुंचाना भी हमारी जिम्मेदारी है। बाद नमाजे इंशा महफिले समा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांसद डॉ. एसटी हसन, विधायक हाजी नासिर कुरैशी, नायाब शहर इमाम सैयद फाहद, मुरादाबाद खानकाही एकता मिशन के सूफी नईम चिश्ती, सूफी शिब्ली मियां, सैयद यूसुफ अली, असद मौलाई, मोहसिन वारसी, मौलाना मुफ्ती दानिश कादरी, शाकिर राइनी, सरवर मिर्जा, नवाजिश, हाजी सगीर सईद, जाकिर, सूफी वसीम, सूफी निजाम कुद्दुसी, हैदर अली, तस्लीम मंसूरी, हाजी सलाउद्दीन मंसूरी, कामिल, नौशाद वारसी, डॉ. अयूब, साजिद मंसूरी, नाजिम मंसूरी, एहसान मंसूरी, अजहर उद्दीन, खान इकबाल, सूफी अजीम, निजामी, नवाब सलीम, आजम मंसूरी, आजम अंसारी, बब्बन खां, शाहिद गामा आदि मौजूद रहे।