उत्तर प्रदेशमुरादाबादरेलवे

दौरा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का : वर्ल्ड क्लास होंगे पीतल नगरी और धर्म नगरी के रेलवे स्टेशन

Visit of Railway Minister Ashwini Vaishnav: Brass city and Dharma city railway stations will be world class

05 मार्च 23, मुरादाबाद। पीतल नगरी मुरादाबाद और धर्म नगरी हरिद्वार के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कराया जाएगा। दिल्ली रेलवे स्टेशन की तर्ज पर दोनों की स्टशनों का आधुनिक और मार्डन बनाए जाने का फैसला रेलवे ने ले लिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे स्टेशन से धामपुर जाने के दौरान पत्रकारों को यह जानकारी दी है। रेल मेंत्री की विशेष ट्रेन ने नई दिल्ली से मुरादाबाद स्टेशन का फासला दो घंटे में तय करके शताब्दी और राजधानी जैसी सुपर फास्ट ट्रेनों को पीछे छोड़ दिया।

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करते केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव।

अभी रेलवे में और सुधार की जरूरत

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को विशेष ट्रेन से धामपुर जाते समय स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रुके थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना में मुरादाबाद और हरिद्वार रेलवे स्टेशन को विकसित कर विश्व स्तर का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले चरण में रेल मंडल के अन्य कई स्टेशन भी विकसित किए जाएंगे। उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रेलवे में अभी और सुधार की जरूरत है। मुरादाबाद व हरिद्वार सहित कई अन्य स्टेशनों का कायाकल्प होगा। इसके बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव विशेष ट्रेन से रेल मंडल के धामपुर के लिए रवाना हुए। जहां उन्हें स्टेशन बिल्डिंग व एफओबी का उद्घाटन किया। डीआरएम अजय नंदन समेत रेल डिवीजन के आला अधिकारियों ने रेल मंत्री का स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button