अपराधउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

अमन कमेटी की बैठक : तीखी तकरीर देने पर बिलारी शहर इमाम के खिलाफ एफआईआर, मांगी माफी

Peace committee meeting: FIR against Bilari city Imam for giving sharp speech, apologized

03 मार्च 23, मुरादाबाद। जिले की तहसील बिलारी के थाने में हुए अमन कमेटी की बैठक में शहर इमाम मौलाना सदाकत हुसैन की तकरीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। होली मनाने को लेकर दिए कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हालांकि इस बीच शहर इमाम ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करके माफी मांग ली है।

बिलारी थाने में गुरुवार को तकरीर करके शहर इमाम मौलाना सदाकत हुसैन।

धारा 153-ए के तहत रिपोर्ट दर्ज 

कोतवाली परिसर में गुरुवार दोपहर को अमन कमेटी की बैठक हुई थी। होली और शबे-बरात एक साथ आने पर पुलिस दोनों पक्षों में सौहार्द बढ़ाने की कोशिश में लगी है। त्योहार को लेकर समस्याओं की जानकारी लेकर समाधान कराने के लिए अधिकारी शांति समिति की बैैेठक करते रहते हैं। बैठक में बिलारी के शहर इमाम मौलाना सदाकत हुसैन ने पुराने कुछ मामलों को उठाते हुए धमकाने वाले अंदाज में अपनी बात रखी थी। शुक्रवार को उनकी तकरीर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयो। कुछ लोगों ने वीडियो क्लिप लगााकर मुख्यमंत्री और डीजीपी को ट्वीट भी कर दिया। वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने बिलारी थाने में धारा 153-ए के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बैठक में एसडीएम राजबहादुर और निरीक्षक अपराध राजेश कुमार के साथ गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button