उत्तर प्रदेशधर्म-कर्ममुरादाबाद

होली का उल्लास : एकादशी पर रंग-गुलाल के साथ फूलों की बारिश, मस्ती में खूब थिरके लोग

Celebration of Holi : rain of flowers with colors and gulal on Ekadashi, people dancing in fun

03 मार्च 23, मुरादाबाद। शुक्रवार को महानगर में रंग की एकादशी पर धूमधाम से जुलूस निकाला गया। इसके साथ ही शहर में उल्लास और जोश के पर्व होली के हुड़दंग की शुरुआत भी हो गई है। रंग एकादशी की शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां आकर्षक का केंद्र रही। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत भी किया। अबीर से एकादशी की शुरुआत के बीच फूलों की होली भी खेली गई।

मुरादाबाद में रंग एकादशी जुलूस में शामिल नगर विधायक रितेश गुप्ता।

राधा कृष्ण और भोले बाबा की झांकी

शुक्रवार को बाजीगरान स्थित खत्री धर्मशाला से जुलूस का आगाज हुआ। रंग, अबीर-गुलाल और फूलों की बारिश के बीच शोभायात्रा में शामिल लोग होली के रंग में नजर आए। रास्ते में व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने भी एकादशी के जुलूस मे शिरकत करते हुए गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधई दी।

मुरदाबाद में रंग एकादशी जुलूस में शामिल झांकी।

शोभायात्रा में होली के गीतों पर नाचते राधा कृष्ण और भोले बाबा की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। होली गीतों के बीच बैंडवाजे वाले होली धुन बजाते हुए चल रहे थे और श्रद्धालु होली के गीतों पर मस्ती में नाचते-ठुमकते दिखाई दिए। नगर विधायक रितेश गुप्ता ने पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया और शोभायात्रा में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button