02 मार्च 23, मुरादाबाद। होली और शब-ए-बरात के सद्भाव बढ़ाने वाले मौके पर शरारती तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगाा। मुहब्बत का संदेश देने आए त्योहारों पर शरारत करने वालों से निपटने की पुलिस ने पुख्ता तैयारी कर ली है। प्रत्येक इलाके में पुलिस की तैनाती, सीसीटीवी से निगरानी के साथ पुलिस के जवान सादी वर्दी में तैनात किए जा रहे हैं।
भारी वाहनों के प्रवेश पर लगेगी पाबंदी
त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लाइन में शांति समिति की बैठक में सभी वर्गों के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के साथ एसएसपी हेमराज मीणा भी मौजूद रहे।नागरिकों ने यातायात जाम, बिजली, सफाई जैसी समस्याएं उठाईं। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया नगर निगम को त्योहारों पर साफ सफाई बेहतर बनाए रखने की हिदायत दे दी गई है। के लिए आदेश दे चुके हैं। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि त्योहारों को लेकर एसपी ट्रैफिक व थाना प्रभारियों के साथ सिविल डिफेंस के लोगो से बात हो चुकी है। त्योहारों से एक दिन पूर्व शहर के कुछ इलाकों में रूट डायवर्जन के साथ बड़े वाहनो के शहर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से सभी चौराहों पर पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय थानों की पुलिस को भी तैनात किया गया है। शरारती तत्वों की निगरानी के सादी वर्दी में महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। बैठक में बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने पुलिस और प्र्रशासन को सहयोग का भरोसा जताया है।