अंतर्राष्ट्रीय

हवाई पट्टी सीएम की प्राथमिकता में : मुरादाबाद से ईद के बाद हवाई सफर की उम्मीद, उड़ेंगे छोटे विमान

Airstrip in CM's priority: Hope of air travel from Moradabad after Eid, small aircraft will fly

02 मार्च 23, मुरादाबाद। रामपुर मार्ग पर मूंढापांडे के भदासना गांव में तैयार किए गए हवाई अड्डे से अब जल्द उड़ाने की उम्मीद बंधी है। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के स्थानीय हवाई अड्डे से हवाई जहाज उड़ाने को प्राथमिकता में लेने से माना जा रहा है कि ईद के बाद यहां से हवाई जहाज उड़ान भरने लगेंगे। हवाई अड्डे से पहले चरण में छोटे हवाई जहाज चलाने की योजना है।

अब लाइसेंस का इंतजार

करीब नौ वर्षों से हवा में उड़ने का ख्वाब देख रहे जिले और आसपास के बाशिंदों का जल्दी ही ताबीर मिलने वाली है। रामपुर रोड स्थित मूंढापांडे के भदासना में बनाई गई हवाई पट्टी लगभग पूरी तरह तैयार है। प्रदेश शासन ने मुरादाबाद समेत अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट और श्रीवास्ती के हवाई अड्डों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने अधिकारियों के साथ हवाई पट्टी का निरीेक्षण करके कार्यों की जानकारी ली है। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, डीआईजी शलभ माथुर, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी हेमराज मीणा, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण व सीडीओ समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बारीकी से सभी कार्यों को देखा है। उन्होंने यहां से जल्द हवाई सेवा शुरू कराने के सभी प्रबंध पूरा करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय विमान प्राधिकरण की सैद्धांतिक सहमति मिल गई अब लाइसेंस का इंतजार है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के निरीक्षण से उम्मीद जगी है कि मई तक उड़ान शुरू हो सकती है और पहले चरण में छोटे (19 सीटर) हवाई जहाज को उड़ाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button