उत्तर प्रदेशबिज़नेसमुरादाबाद

होली पर जीएसटी चोरी : एक दर्जन टीमें करेंगी छापेमारी, रेलवे स्टेशन व निजी बसों पर खास नजर

GST evasion on Holi: A dozen teams will raid, special watch on railway stations and private buses

02 मार्च 23. मुरादाबाद। जीएसटी चोरी रोकने के लिए सक्रिय राज्यकर विभाग ने होली को देखते हुए अपनी टीमों को तैनात कर दिया है। ट्रेनों और निजी बसों से लाने वाले माल की खास निगरानी और धर-पकड़ के लिए एक दर्जन टीमों को तैनात किया गया है। विभाग ने छापेमारी करके करापवंचन करके लायाा गया करीब तीन करोड़ का माल पकड़कर 24 लाख जुर्माना वसूल किया गया है।

कमिश्नर ग्रेड वन कमलेश्वर प्रसाद वर्मा द्वारा एसआईबी कमिश्नर ग्रेड टू रामबाबू

फरवरी में वसूले गए 24 लाख रुपये

राज्यकर विभाग में कमिश्नर ग्रेड वन कमलेश्वर प्रसाद वर्मा द्वारा एसआईबी कमिश्नर ग्रेड टू रामबाबू के साथ बैठक करके होली पर कर चोरी करके आने वाले माल की धरपकड़ की रणनीति तैयार की है। अफसरों का मानना है कि त्योहार पर कर चोरी के मामलों में बढ़ोत्तरी हो जाती है। एसआईबी कमिश्नर रामबाबू ने बताया फरवरी में तय लक्ष्य से भी अधिक वाहनो की चेकिंग की गई है। छापेमारी करते हुए 240 लाख रुपये वसूल किए गए हैं और तीन करोड़ से अधिक की कर चोरी का माल पकड़ा है। बताया कि माल की चेकिंग के लिए 12 टीमों को लगाया गया है। रेलवे स्टेशन के साथ सभी मार्गो से आने वाली निजी बसों और वाहनों की तलाशी का विशेष अभियान चलाया जाएगा। कमिश्नर कमलेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया शासन की मंशा के मद्देनजर जो वसूली का टारगेट विभाग को दिया गया था उसे पूरा किया जा चुका है। मोबाइल टीमों के साथ वह भी निगरानी में लगे हैं। रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेनों के साथ हाईवे पर दौड़ती प्राइवेट बसों की चेकिंग का काम किया जाएगा। रात को चलने वाली बसों में खासतौर पर चेकिंग की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button