
02 मार्च 23, मुरादाबाद। कथित तौर पर प्रेमिका के नहीं मिलने से गुस्सा हुआ युवक उसको जान से मारने के लिए चाकू लेकर घर से निकला और उत्तराखंड में रहने वाली युवती के गांव पहुंच गया। भला हो पुलिस का जिसने युवक को हमला करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी थाना ठाकुरद्वार का रहने वाला है और युवती काशीपुर की रहने वाली बताई गई है।

युवती के बात नहीं करने पर गुस्सा
प्रेमिका को मौत के घाट उतारने की नीयत से चाकू लेकर घूम रहा ठाकुरद्वारा क्षेत्र का एक युवक उत्तराखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।उत्तराखंड के काशीपुर थाने की प्रतापपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक खुलेआम चाकू लेकर घूम रहा है। पुलिस ने प्रतापपुर मार्केट में गुरुद्वारा के पास से युवक को गिरफ्तार करके चाकू भी बरामद किया गया है। प् युवक ने पुलिस को बताया कि वह यहां की युवती से पिछले कई वर्ष से प्रेम करता है और उससे उसकी जान पहचान भी है। उसने कहा कि कुछ दिनों से कथित प्रेमिका युवती उससे बात नही कर रही है। युवती की बेवफाई से नाराज होकर जान से मारने का इरादा किया है। वह उसके घर की ओर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि 27 फरवरी को भी यह युवक उस युवती को मारने की नीयत से उसके घर गया था लेकिन घर में लोगों के मौजूद होने से वह कामयाब नहीं हुआ। पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम राशिद पुत्र आरिफ निवासी पूरब वाला, फरीदनगर थाना ठाकुरद्वारा बताया है।