02 मार्च 23, मुरादाबाद l प्जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार द्वारा घरेलू व व्यवसायिक गैस सिलेंडर की मूल्य वृद्धि के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया है l
प्रदर्शन का नेतृत्व संयुक्त रुप से जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद और महानगर अध्यक्ष अनुभव महरोत्रा ने किया। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गैस के मूल्यों में की गई बेतहाशा वृद्धि को जनहित में वापस कराए जाने की मांग करते हैं। महानगर अध्यक्ष अनुभव महरोत्रा ने कहा कि भाजपा सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर कीमत 50 रूपये और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर कीमत पर 350 की वृद्धि का हम विरोध करते हैं l त्योहार के मौके पर गैस के दामों को बढ़ाने से होली के पावन पर्व के रंग में भंग हो गया है l मोदी सरकार में महंगाई और बेरोजगारी ने निचले और मध्यम वर्ग की कमर तोड दी है। कहा कि गैस के बढ़े दामों को वापस किया जाना चाहिए l
प्रदर्शन में सेवादल जिलाध्यक्ष अनुराग शर्मा, शिवराज सिंह गुर्जर, मौहम्मद शमी, अंशुल शर्मा, आनन्द मोहन गुप्ता, अरशद परवेज़, अमीरुल हसन जाफरी, प्रदेश सचिव अजय सारस्वत, अनिल गुर्जर,अफसर खान,रईस अंसारी, नाजिम खान, लईक पासा, पार्षद नदीम अंसारी, पार्षद शमशेर, पार्षद कमर सलीम, पार्षद जुनैद, भारतीय परवेज इस्लाम, अफ़सर अंसारी, अनूप दूबे, शकील चौधरी, श्याम बाबू बाल्मीकि, कबीर अहमद, रेहान खान, शकील सरवर हाशमी, मौ फईम, महबूब अली, मजहर खान, श्यामशरण, सलीम अख्तर, नेम सिंह, दानिश कुरैशी, गौतम श्रोतिय, शकील, शमशेर, रईस उल कलाम आदि ने भाग लिया।