01 मार्च 23, मुरादाबाद। बदलते मौसम के बीच जिस तेजी से मौसम गर्म हुआ है उससे दुनिया की चिंता बढ़ गई है। गर्मी ने दिल्ली और आसपास के राज्यों में 122 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। बढ़ती गर्मी के साथ गर्म हवाओं के थपेड़ों की आशंका भी जाहिर की जाने लगी है। इस बीच मार्च के महीने की शुरुआत ने गर्मी में राहत के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत एनसीआर और उत्तराखंड में बारिश की संभावना जताई है।
दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में होगी बारिश
फरवरी में पारा 31 डिग्री तक पहुंचने के बाद बुधवार को मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई हैे। वैसे दिल्ली के आसपास का मौसम सुबह ही सुहावना हो गयाा है। मौसम विज्ञान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के साथ नजदीकी यूपी और हरियाणा के इलाकों में हल्की से मध्यम गरज के साथ बारिश हो सकती हैे। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है। गौरतलब है कि इस साल फरवरी में गर्मी का 122 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा है।
मुरादाबाद में भी रात का ताापमान होगा कम
इसके अलावा उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में बारिश का येलो अलर्ट जारी यिा गया है। संभावना जताई गई है कि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। खबरों के मुताबिक चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून, बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की उम्मीद बताई गई है। मुरादाबाद में बुधवार को हल्के बादल रहने के साथ अधिकतम तापमान 29 डिग्री पर रहेगा। इसके बाद दो से नौ मार्च तक अधिकतम तापमान 31 डिग्री पर रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 17 रहेगा जो होली के नजदीक 14 से 15 और 16 तक हो जाएगा।