28 फरवरी 23, मुरादाबाद। ठगी करने वाले आपके चारों तरफ घूम रहे हैं। सोशल मीडिया पर आनलाइन ठगी करने वाले आपको ठगने के लिए नए-नए हथियार प्रयोग कर रहे हैं तो आफ लाइन ठग धन दोगुना करने जैसे लालच देकर ठगने को तैयार हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें स्थानीय युवक ने रामपुर के युवकों से रुपये के बदले यूएस डालर देने के नाम पर अनोखी ठगी है। ठग ने पैसे लेकर दिए थैले में डॉलर की जगह फेना साबुन की टिकिया निकली हैं। इसके अलावा ठगी के दो और मामले सामने आए हैं तथा तीनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ठगी के दो मामले आए सामने
थाना कटघर के इलाके डबल फाटक रेलवे लाइन के पास रामपुर के कारोबारी को ढाई लाख का चूना लगा दिया है। रामपुर के सिविल लाइंस इलाके के निवासी रविंद्र कुमार ने बताया वह डबल फाटक आया था। यहां समीरुल से उसकी मुलाकात हुई। समीरुल ने मेरे साथ दोस्त मुकेश को भारतीय रुपयों के बदले कीमती डॉलर देने की पेशकश की। लाभ को देखते हुए दोनो समीरुल की बातों में आ गए और ढाई लाख रुपये उसे दे दिए। समीरुल ने उन्हें एक थैला दिया और कहा कि उसके जाने के बाद ही थैला खोलकर देखें। समीरुल के जाने पर मुकेश और रविंद्र ने थैला देखा उसके अंदर फेना साबुन निकला। दोनों को ठगी का एहसास हुआ और दोनो इंस्पेक्टर कटघर राजेश सिंह सौलंकी के पास पहुंचे। उन्होंने घटना से उन्हें अवगत कराया गया। इंस्पेक्टर कटघर के आदेश पर समीरुल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा थाना सिविल लाइंस में नोएडा के कारोबारी ने स्थानीय युवती के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर कराई है। मझोला थाने में फर्जी बैनामा कराए जाने के नाम पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।