24 फरवरी 23, मुरादाबाद। मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में डबल फाटक पुल का मरम्मत कार्य तेजी से कराने के साथ बढ़ती आबादी को देखते हुए एक और पुल बनाने तथा हनुमान मूर्ति तिराहा बाईपास की सड़क नई बनाने का मुद्दा गूंजा। इस मौके पर क्षेत्र से बाहर उद्योगों से विकास प्राधिकरण की मनमानी का मुद्दा भी उठाया गया। इस मौके पर प्रदेश में एक वर्ष की सेवा का विस्तार मिलने पर दस्तकारों, निर्यातकों व उद्यमियों ने मंडलायुक्त आन्नजेय कुमार सिंह का इस्तकबाल भी किया गया।
क्षेत्र से बाहर फैक्ट्रियों के नक्शे पास कराने का दबाव
मंडलायुक्त कार्यालय में हुई उद्योग बंधु में संभल चौराहे पर एक और पुल बनाने की मांग उठाई गई। बताया गया कि करूला व सम्भल मार्ग पर बढ़ती आबादी को देखते हुए मौजूदा पुल अब छोटा पड़न लगा है। क्षेत्रवासियों की समस्याओं और सड़क में गड्ढे होने के कारण लगातार लगने वाले जाम से निजात पाने को कोहिनूर चौराहे का सौंदर्यीकरण और चौराहे से हनुमान मूर्ति तिराहे तक पंडित नगला बाईपास की सड़क नई बनाने की मांग भी उठी। मंडलायुक्त पीडब्ल्यूडी अप्फसरों से नए ब्रिज के लिए रिपोर्ट तलब की है। इसके अलावा हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष नोमान मंसूरी ने अवगत कराया कि गांव फरीदपुर, वीरपुर, उमरी सब्जीपुर, मोहम्मदपुर बस्तोर आदि गांव में जिला पंचायत विभाग द्वारा फैक्ट्रियों से कर वसूली होती है एवं ग्राम पंचायत के अधीन ही क्षेत्र का विकास भी ह। जिला पंचायत फैक्ट्रियों व आवासों के नक्शे स्वीकृत करती है। अब मुरादाबाद विकास प्राधिकरण भी वहां नक्शे स्वीकृत कराने का दबाव बना रही है। मुविप्रा की मनमानी से उद्यमी व क्षेत्रवासी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नक्शे पास कराने की जिम्मेदारी जिला पंचायत के पास रहनी चाहिए। इसके लिए कमेटी गठन का प्रस्ताव भी किया गया है। इसके अलावा इंदिरा चौक, कटघर पर विद्युत पोल जर्जर और टेढ़े मेढ़े होने की जानकारी भी दी गई और मांग की गई कि पोल बदले जाने चाहिए। मीटिंग का संचालन उपायुक्त उद्योग ने किया। पद्मश्री दिलशाद हुसैन अंसारी का मंडलायुक्त ने बुके देकर सम्मानित किया। बैठक में आजम अंसारी, नौशाद वारसी, तंजील अहमद, कैप्टन कौशिक, ललित कपूर मौजूद रहे।