23 फरवरी 23, मुरादाबाद। शहर के थाना सिविल लाइंस और मझोला क्षेत्र में दो किशोरियों लापता हो गई हैं। दोनों के अपहरण होने की आशंका के बीच इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज करके किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है। अपह्रत की गई एक किशोरी बिहार की रहने वाली है जबकि एक किशोरी ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी।
आजाद नगर की बालिका गई थी ट्यूशन पढ़ने
थाना सिविल लाइन के इलाके एमआईटी के पास बसी झुग्गियों में रहने वाले बिहार के जिला अररिया थाना पलासी निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर नाबालिक पुत्री के अपहरण करने की सूचना दी है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन गजेंद्र सिंह के निर्देश पर अपहरणकतार्ओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया है कि अपहरण करने वाले किशोरी के परिचित बताए गए हैं। आरोपी किशोरी को बहला फुसलाकर ले गए हैं। दूसरी ओर थाना मझोला के इलाके आजाद नगर, एकता कालोनी से 12 वर्षीय छात्रा के अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई हैं। पिता द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि बेटी 22 फरवरी की शाम छह बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। बच्ची रातभर घर नहीं आई है, उसे रिश्तेदारी और संबंधियों में तलाश कर लिया है। इंस्पेक्टर मझोला धनज्जय सिंह के आदेश पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।