23 फरवरी 23, मुरादाबाद। बाईकर्स गैंग ने फिर दिन ढलते ही सरेराह लूट की घटना को अंजाम दिया है। शर्मनाक बात यह है कि इस मर्तबा लुटेरों ने दिव्यांग दंपति को अपना शिकार बनाया और स्कूटी से हरथला आने के दौरान कांशीराम नगर कालोनी में बुद्धा पार्क और हरथला पुल के बीच में बाइकर्स गैंग के लुटेरे दिव्यांग आसमा बी का बैग छीन कर भाग निकले। करूला निवासी आसमा अपनी वालिदा की बरसी में शिरकत करने के लिए अपने पति के साथ हरथला में अपने मायके आ रही थी।
दो मोबाइल व बीस हजार रुपये थे पर्स में
करूला निवासी दिव्यांग रईस स्कूटी से बुधवार शाम पत्नी दिव्यांग आसमा बी के साथ हिमगिरी स्थित नौगजा जियारत के पास अपनी ससुराल आ रहा था। थाना मझोला क्षेत्र में बुद्धा पार्क के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने चलत बाइक से पर्स छीना और भाग निकले। दिव्यांग दंपति ने शोर मचाया. लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी। गुरुवार को दिव्यांग दंपति ने एसएसपी से मिलकर लूट की घटना से अवगत करायाा है और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। आसमा बी ने बताया कि लूटे गए पर्स में उसका पासपोर्ट, वोटर आईडी, क्रेडिट कार्ड, दो स्मार्ट फोन और करीब बीस हजार रुपये थे। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।