
21 फरवरी 23, मुरादाबाद। हजरत सैयद रहमत अली शाह (र.) व सैयद इरशाद अली शाह (र.) के दो रोजा सालाना उर्स पर नूरानी महफिल सजाई गई। इस मौके पर नात ओ मनकबत और सलातो सलाम पेश करके मुल्क की कामयाबी, तरक्की और अमन के लिए दुआ की गई।

अकीदतमंदों ने की चादरपोशी व फूलपोशी
सीधी सराय में स्थत दरगाह पर रविवार से जायरीनों के आने का सिलसिला तेज हो गया था। अकीदतमंदों ने चादरपोशी और फूलपोशी करके मन्नतें मांगीे। विसाली कुल शरीफ में सोमवार शाम को नात शरीफ और मनकबत पढ़ने के साथ का सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया। सज्जादा नशीन मौ. अबियस ने इस मौके पर विभिन्न दरगाहों से आए सज्जादा नाशीनो का इस्तकबाल किया। हजरत बाबा फरीदी रजबपुर शरीफ के सज्जादा नशीन हजरत ख्वाजा सलीम फरीदी ने मुल्क में अमन-अमान की दुआ की। इस मौके पर सैयद इमरान अली, परवेज साबरी, तनवीर साबरी, राजू साबरी, नसीम बारी, साजिद साबरी, मौ शारिक अंसारी, मौ फाइक अंसारी, मौ तारिक अंसारी, इमरान फरीदी, युसूफ फरीदी, तंजीम फरीदी, असलम फरीदी, शाहिद अली दानियाल, शावेज साबरी, इमरान साबरी, कामरान साबरी समेत बड़ी तादाद में अकीदतमंद मौजूद रहे।