20 फरवरी 23, मुरादाबाद। प्रतिष्ठित मुरादाबाद क्लब के सामने सड़क पर दौड़ती कार में अचानक आग लगने से सड़क पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कार को रोककर चालक काार से उतरा और फिर राहगीरों ने आग पर काबू पाने की जद्दोजहद शुरू की। परिवहन निगम की बस के चालक ने अग्नि निरोधक उपकरण मुहैया कराए जिससे आग पर काबू पाया जा सका।
उत्तराखंड नंबर की है लग्जरी कार
थाना सिविल लाइन के आखों का अस्पताल के पास मौजूद दोपहर में सड़क के बीच चलती लग्जरी कार में अचानक आग की लपटें उेठने लगी। दिल्ली से कांठ व हरिद्वार जाने वाले इस मार्ग पर कार में आग लगती देख अफरा-तफरी फैल गई। आग को लपटों से घिरा देख कुछ लोग मदद के लिए दौड़ पड़े तथा पानी व रेत से ाग पर काबू पाने की कोशिश की गई। इस बीच परिवहन निगम की बस के चालक ने अपनी बस से अग्नि निरोधक उपकरण उपलब्ध कराए जिससे आग पर काबू किया गया। कार का पंजीकरण नंबर उत्तराखंड को होने के कारण कार उत्तराखंड की मानी जा रही है। याद रहे कि कुमायूं और गढ़वाल को यह मार्ग जोड़ता है। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुच गई। कार मालिक का पता लगाकर पूछताछ शुरू कर दी थी। अभी यह साफ नही हो पाया है आग किन कारणों से लगी थी। आग पर काबू पाने तक यातायात भी रुका रहा।