20 फरवरी 23, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पर प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर बाँदा की मस्जिद में तोड़फोड़ के विरोध मे प्रदर्शन किया गया। जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों ने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और मस्जिद का जीर्णोद्धार कराने की मांग की गई है। कांग्रेस ने डीएम और एसपी को निलंबित करने की मांग भी उठाई है।
महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
कांग्रेस का आरोप है कि मस्जिद में उप जिलाधिकारी से प्राप्त अनुमति से दरवाजे के निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिसे हिंदूवादी संगठनों ने रोका और पुलिस की मौजूदगी में तोड़फोड़ करते हुए सामान सड़क पर फेंक दिया। इस दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी व हंगामा किया गया। कांग्रेस का कहना है कि यह घटना मुख्यमंत्री के बांदा में आगमन से दो दिन पूर्व हुई है जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और कानून एवं लोकतान्त्रिक व्यवस्था पर गहरी चोट लगी है। घटना का वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस की मौजूदगी में तोड़फोड़ की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने महामहिम से मस्जिद मे तोड़फोड़ करने वालों की गिरफ्तारी, नुकसान की भरपाई मौके पर मूकदर्शक बने रहे पुलिस कर्मियों के वेतन से, बांदा के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने की मांग की है। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, अफजल साबरी, इरशाद हुसैन, डॉ जमाल अकरम, मोहत्शिम मुख्तार, गयूर अंसारी, राजेंद्र वाल्मीकि, आलोक जाटव, पार्षद मोहम्मद जुनेद, मोअज्जम अली, शहजाद खान, कामिल मंसूरी, नाजिम पम्मा, बाबर अली, वाहिद हुसैन, सरफराज सिद्दीकी, इमरान मलिक, बाबर सैफी, फहीम राजा, जावेद, आसिफ जहीर, वसीम खान, रिंकू, मुहम्मद अनवर, रईस अहमद, इसरार सैफी, लाइक, नाजिम खान, आदिल मालिक, नूर आलम, सुरेश चंद्र सक्सेना आदि उपस्थित रहे।