17 फरवरी 23, मुरादाबाद। भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश बाल कल्याण अधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. विशेष गुप्ता के फेसबुक-इंस्ट्राग्राम एकाउंट के हैक कर लिया है। साइबर अपराधी द्वारा उनकी आईडी से परिचितों से धन की मांग की जा रही है। इसकी खबर मिलते ही डॉ. विशेष गुप्ता ने पुलिस को सूचित करने के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी अपने परिचितों को सचेत कर दिया है।
साइबर सेल ने शुरू की जांच
थाना मझोला के इलाके बुद्धिविहार निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. विशेष गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है हैकर ने उनकी फेसबुक व इंस्ट्राग्राम की आईडी हैक कर ली है। उनकी फ्रेंड्स लिस्ट में शामिल लोगों से चेटिंग करके धन की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि फेसबुक से जुड़े लोगों ने उन्हें जानकारी दी है तथा पैसे ऐंठने के स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि हैकर उनकी आईडी का गलत प्रयोग भी कर सकता है। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए हैकर की तलाश में साइबर क्राइम यूनिट को लगा दिया है। इंस्पेक्टर मझोला धनज्जय सिंह नेतहरीर की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी है और साइबर सेल पड़ताल में लग गया है। याद रहे कि भाजपा एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त की आईडी भी हैक की जा चुकी है।