18 फरवरी 23, नई दिल्ली। आईफोन एप्पल 14 के 13 सितंबर को लांच होने की उम्मीद के बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सबसे आधुनिक आईफोन 14 क्वालिटी कंट्रोल की समस्या का सामना कर रहा है। फोन के पीछे के कैमरा लेंस के साथ कुछ दिक्कतें आ रही है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कुछ लेंस एक कोटिंग के कारण फट रहे हैं।
सितंबर में लांच होने की उम्मीद, बढ़ेंगे दाम
एप्पल आईफोन सीरीज के आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो तथा आईफोन 14 प्रो मैक्स के लांच से पहले एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कू ने ट्विटर पर कहा कि इस मुद्दे के कारण एप्पल ने आईफोन 14 कैमरा आर्डर को एक अलग सप्लायर को फिर से आवंटित किया है।इस गिरावट के बाद डिवाइस शिपमेंट पर प्रभाव को कम करने में मदद करता है। हालांकि आईफोन 14 शिपमेंट पर प्रभाव न्यूनतम होगा। रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन14 शिपमेंट, आईफोन 13 से अधिक होने की उम्मीद है। इस साल की तीसरी तिमाही के लिए 80 मिलियन आईफोन 14 डिस्प्ले शिपमेंट तैयार कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 14 सीरीज को अगस्त के आखिरी सप्ताह तक तैयार कर लिया जाएगा और 13 सितंबर को लॉच कर दिया जाएगा। हालांकि यह तारीख संभावित है और कंपनी की तरफ से इसकी तारीख जारी नहीं की गई है। उत्पादन और सप्लाई में बढ़ती लागत को देखते हुए आईफोन 14 की कीमत में दस हजार रुपये तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। हालांकि आईफोन 13 मिनी की जगह पर इस बार एप्पल आईफोन मैक्स वर्जन ला सकता है जिसकी कीमत आईफोन 13 मिनी के मुकाबले तीन सौ डालर ज्यादा हो सकती है. वहीं आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के दाम क्रमश 1099 डालर और 1199 डालर तक बढ़ेंगे।