उत्तर प्रदेशमुरादाबादराजनीति

सियासत-ए-रामपुर : स्वार उपचुनाव की तैयारी शुरू, वोटिंग के लिए मुरादाबाद की ईवीएम का होगा इस्तेमाल

Siasat-e-Rampur: Preparation for Swar by-election begins, Moradabad's EVM will be used for voting

17 फरवरी 23, मुरादाबाद। सपा के कद्दावर नेता आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम को अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद रिक्त घोषित की गई स्वार विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। उप चुनाव के लिए जिले से ईवीएम और पीपी पैड मशीनें रामपुर प्रशासन को भेजने की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को सभी दलों के नेताओं के निगरानी में शुरू की गई है। निगरानी के लिए भाजपा के अलावा सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

मुरादाबाद ईवीएम भंडारण कक्ष में विभिन्न दलों के नेता व एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह।

दो सौ ईवीएम और सौ पीपी पैड जाएंगे

एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि स्वार उपचुनाव के लिए दो सौ ईवीएम तथा सौ पीपी पैड भेजी जानी है। शुक्रवार को ईवीएम भंडारण कक्ष नेताओं के सामने खोला गया। बताया गया कि ईवीएम स्कैन करके पोर्टल के माध्यम से मशीन रामपुर प्रशासन को आनलाइन डिलीवर की गई है। प्रक्रिया सही होने पर सभी मशीनों को स्कैन करके पोर्टल पर भेजा जाएगा। रामपुर का जिला निर्वाचन कार्यालय मशीनों को आनलाइन रिसीव करेगा जिसके बाद मशीनों को वाहन से रामपुर भेजा जाएगा। गौरतलब है कि मुरादाबाद की एमपीएमएलए कोर्ट ने छजलैट प्रकरण में आजम खां और अब्दुल्ला आजम को दो वर्ष की सजा सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में विधानसभा सचिवालय ने रामपुर जिले के स्वार विधानसभा क्षेत्र को रिक्त घोषित कर दिया है। अब्दुल्ला की विधायकी खत्म होने के बाद से रामपुर में राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। हालांकि कोर्ट का फैसला आने तथा बेटे की विधायकी जाने के बाद आजम खां ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। भंडारण करने की प्रक्रिया शुरू होने पर कांग्रेस के राजेंद्र वाल्मीकि, सपा से महेंद्र सिंह व बसपा से वेद प्रकाश सैनी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button