
जिला अस्पताल में भर्ती घायल।
17 फरवरी 23, मुरादाबाद। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर सड़कों पर शिवभक्तों की धूम है। हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए शिवभक्त गंगाजल लेकर आ रहे हैं। इस बीच बीती रात जिले में गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो शिवभक्तों की मौत हो गई तथा करीब चालीस शिवभक्त जख्मी हो गए हैं। हादसे की खबर मिलते ही डीएम और एसएसपी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य कराकर जख्मी शिवभक्तों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है।

डीएम-एसएसपी तत्काल पहुंचे मौके पर
बताया जाता है कि असमौली क्षेत्र के नगला निडर गांव के करीब चालीस से अधिक लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहे थे। हरिद्वार जाने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। थाना कांठ क्षेत्र में करीब पांच किमी आगे बीूती रात संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे पलट गई। हादसे में पप्पू और सनी की मौके पर ही मौत हो गई है। खबर मिलने पर डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसएसपी हेमराज मीणा, एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा, सीओ सिविल लाइन डॉ.अनूप सिंह मौके पर पहुच गए। अफसरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए हैं। कुलदीप और उसकी बीवी बबिता, देवेन्द,्र प्रशांत को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुलदीप की गर्भवती पत्नी बबीता की हालत नाजुक बताई जा रही है। एसएसपी हेमराज मीणा ने कहा हादसा कैसे हुआ इसकी जांच कराई जाएगी।