16 फरवरी 23, मुरादाबाद। रामपुर के राजघराने की बहू पूर्व सांसद बेगम नूर बानो ने गुरुवर को स्थानीय एमपीएमएलए कोर्ट में हाजिर होकर जमानत याचिका पेश की जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया है। वह 2014 के चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन मामले में अदालत में हाजिर हुईं। इस बीच उन्होंने पत्रकारों से रामपुर की सियासत पर बेहद सधी हुई बातचीत की और बदलती सियासत का हवालाा देकर खुद के भविष्य में चुनाव लड़ने से साफ इन्कार ही कर दिया।
सधी हुई बातें की कांग्रेस नेत्री ने
पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में बेगम नूर बानो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद होने के बाद अब रामपुर में उपचुनाव होना है।नूरबानो ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि उसूलों की पाबंदी जरूरी है, अगर हम उसूलों की पाबंदी नहीं करेंगे तो हमारे सामने परेशानियां आनी ही है, उन्होंने भी ऐसा कुछ किया होगा जिससे उनकी विधायकी रद्द की गई है। उन्होंने नावेद मियां के बयानों पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा है वह जो बोले हैं, वहीं जानें। उन्होंने कहा कि अब जनता पैसे लेकर वोट देती है इसलिए नेता भी जीतकर नोट कमाने में लग जाता है, हमारे घराने ने सेवा के लिए राजनीति की, इसलिए बदलते दौर में उनका चुनाव लड़ना मुश्किल है। कांग्रेस नेता और अधिवक्ता अब्बास अली ने बताया कि नूरबानो को दो मामलों में जमानत मिल गई है।