उत्तर प्रदेशराजनीतिरामपुर

सपा को गहरी चोट : आजम खां के बेटे अब्दुल्ला की विधायकी रद, 34-स्वार सीट रिक्त घोषित

Deep blow to SP: Legislature of Azam Khan's son Abdullah canceled, 34-Swar seat declared vacant

15 फरवरी 23, लखनऊ। समाजवादी पार्टी को फिर बड़ी हानि हुई है। छजलैट प्रकरण में दो साल की सजा होने पर सपा के कद्दावर नेता राष्ट्रीय महसचिव आजम खां के बेटे स्वार (रामपुर) विधायक अब्दुल्ला आजम खां की सदस्यता रद करते हुए सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। बुधवार को विधानसभा सचिवालय के विशेष सचिव मोहम्मद मुशाहिद ने अब्दुल्ला आजम को निर्रह मानते हुए आदेश जारी कर दिया है। याद रहे कि तीन वर्ष पूर्व भी अब्दुल्ला आजम खां की विधायकी जा चुकी है तथा पिछले वर्ष उनके पिता आजम खां को भी विधानसभा से निष्कासित करके दोबारा चुनाव कराया गया है। गौरतलब है कि अब छह माह में स्वार सीट पर भी नए सिरे से चुनाव कराया जाएगा।

अपील की तैयारी में आजम खां परिवार

छजलैट में करीब पंद्रह वर्ष पहले हंगामाा करने और जाम लगाने के मामले में मुरादाबाद की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सोमवार को आजम खान और अब्दुल्ला आजम को दो-दो वर्ष की सजा सुनाई थी। आजम खां का सजा के खिलाफ याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। उनके अधिवक्ता ने आदेश की सत्यापित प्रतिलिपि हासिल करने का आवेदन किया है। सजा के खिलाफ अपील करने के लिए उन्हें पंद्रह दिन का समय दिय गया है। अपील करने से पहले ही अब्दुल्ला आजम खां की सदस्यता को रद करके सीट रिक्त घोषित कर दी गई है। अब्दुल्ला आजम को तीन साल में अपनी विधायकी से दूसरी मर्तबा हाथ धोना पड़ा है। इससे पहले उम्र के फर्जी प्रमाणपत्र मामले में हाईकोर्ट में अब्दुल्ला की विधायकी को रद किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button