नई दिल्लीबिज़नेसराष्ट्रीय

पांच नई डिवाइस बाजार में : वन प्लस लेकर आई 16जीबी रैम संग सभी के लिए मोबाइल, टैब और टीवी, जानिये खूबियां

Five new devices in the market: One Plus brought mobile, tab and TV for everyone, know the features

09 फरवरी 23, नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड वन प्लस ने इस साल के अपने सबसे बड़े इवेंट क्लाउड 11 में एक साथ पांच डिवाइस को लांच किया है। कंपनी ने वन प्लस 11 5जी, वन प्लस 11आर, वन प्लस बड्स प्रो 2, वन प्लस पेड और वन प्लस टीवी 65 क्यू 2 प्रो को मार्केट में उतारा है। वनप्लस 11 5जी को 16 डीबी रैम और सबसे फास्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जनरल 2 से लैस किया गया है। वनप्लस ने अपने पहले टैब को 11.61 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया है। इसके साथ 9510एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। वहीं कंपनी ने अपनी नई ईयरबड्स के साथ 39 घंटे बैटरी लाइफ और बेस्ट आॅडियो एक्सपीरियंस का दावा किया है।

जानिये फोन के फीचर्स

वनप्लस 11 5जी को 16 जीबी रैम और सबसे फास्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जनरल 2 से लैस किया गया है। वन प्लस 11 5जी में 6.7 इंच की 2के रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है। फोन को एंड्रॉयड 13 के साथ कलरओएस 13 के साथ पेश किया गया है। फोन में हैसलब्लेड की ब्रांडिंग के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को 56,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है। वनप्लस बड्स प्रो 2 को 9,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इसे 14 फरवरी से खरीदा जा सकेगा। अपने आडियो फीचर को लेकर कंपनी का दावा है कि इसके साथ बेस्ट आॅडियो एक्सपेरियंस मिलेगा। यूजर के सिर की मूवमेंट के हिसाब से आडियो क्वॉलिटी भी बदलेगी। बड्स में 11एमएम का वूफर है और 6एमएम का ट्वीटर मेलोडीबूस्ट डुअल ड्राइवर है। बड्स के साथ आटोमैटिक न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए बड्स में ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। वॉटर और डस्टप्रूफ के लिए इसे आईपी 55 की रेटिंग मिली है। कंपनी के अनुसार, इसके माइक्रोफोन के साथ अक का भी सपोर्ट है।

वनप्लस ने एक साथ लॉन्च किए पांच डिवाइस

टैबलेट और टीवी भी है लुभावना

स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने क्लाउड 11 इवेंट में अपने पहले टैबलेट वन प्लस पेड को भी लॉच कर दिया है। इस टैबलेट को 2.5 डी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। पैड के साथ 65 वाट की फास्ट चार्जिंग और डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर मिलता है। टैब में 12 जीबी तक रैम और मैग्नेटिक कीबोर्ड का सपोर्ट मिलता है। पैड को हलो ग्रीन कलर में पेश किया गया है। कंपनी ने अब तक पैड की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसे आने वाले हफ्तों में उपलब्ध किया जाएगा। क्लाउड 11 इवेंट में वन प्लस 11 आर फोन को 39,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है। फोन को स्नेपडैगन 8+ जनरल 1 प्रोसेसर और 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। डिस्प्ले के साथ 120 एचजेड रिफ्रेश रेट और 2772़1240 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन के साथ 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज आप्शन मिलता है। फोन के साथ 5000एमएएच की बैटरी और 100 वाट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 44,999 है। फोन को 14 फरवरी से खरीदा जा सकेगा। वनप्लस टीवी 65 क्यू 2 प्रो को 65 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। स्मार्ट टीवी के साथ क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के साथ क्यूएलईडी 4के पैनल मिलता है। टीवी में डीसीआई-पी 3 97% कलर गैमोट और 1200 लोकल डिमिंग जोन के साथ 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन के साथ एचडीआर 120 एचजेड रिफ्रेश रेट और आॅन-स्क्रीन स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है। टीवी के आॅडियो आउटपुट की बात करें तो इसमें 70 वाट का स्पीकर मिलता है। वनप्लस टीवी 3जीबी रैम और 32जीबी फ्लैश स्टोरेज के साथ आता है। भारत में कीमत 99,999 रुपये रखी गई है और इसे 6 मार्च से प्री-आर्डर और 10 मार्च से खरीदा जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button