25 जनवरी 23, मुरादाबाद। भाजपा के रामपुर सांसद समेत कई नेताओं को फोन पर धमकी देने वाले लश्कर-ए-खालसा के नाम से अब भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री को परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे मैसेज से किसान नेता का परिवार दहशत में है तथा किसान नेता ने पुलिस अफसरों से मिलकर सुरक्षा की मांग की है। गणतंत्र दिवस से पूर्व आए मैसेज को लेकर पुलिस चौकन्नी हो गई है। गौरतलब है कि इसी संगठन के नाम से पहले भी कई भाजपा नेताओं को धमकी मिल चुकी है।
रामपुर सांसद लोधी की भी मिली है धमकी
छजलैट थानाक्षेत्र के मेन तिराहा निवासी वीर सिंह सैनी भारतीय जनता पार्टी में किसान मोर्चा के जिला मंत्री हैं। वीर सिंह सैनी के मोबाइल पर लश्कर-ए-खालसा द्वारा उन्हें परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई है। पहले भी उन्हें धमकी मिली थी जिसकी रिपोर्ट छजलैट थाने पर दर्ज कराई गई थी। किसान नेता ने बताया कि 25 जनवरी को वाट्सएप कॉल व मैसेज द्वारा फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। भाजपा नेता ने बुधवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा से मुलाकात की। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि रामपुर के भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी को पांच जनवरी को जान से मारने की धमकी का मैसेज और कॉल्स आई थी। धमकी भरे वाट्सएप मैसेज में घनश्याम सिंह लोधी से भाजपा छोड़ने को कहा गया था। सांसद ने इसकी शिकायत एसपी सहित केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य के गृह विभाग से की थी। वाट्सएप मैसेज में लिखा गया है कि बीजेपी, आरएसएस और सेना को निशाना बनाएंगे। मैसेज भेजने वाले ने खुद को लश्कर-ए-खालसा का संदीप सिंह बताया था। किसान नेता वीर सिंह को भी संदीप सिंह के नाम से धमकी मिली है।
..