25 जनवरी 23, मुरादाबाद। करीब नौ वर्षों से हवा में उड़ने का ख्वाब देख रहे जिले और आसपास के बाशिंदों का जल्दी ही ताबीर मिलने वाली है। जी हां, प्रदेश शासन ने मुरादाबाद समेत अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट और श्रीवास्ती के हवाई अड्डों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। गौरतलब है कि मुरादाबाद के रामपुर मार्ग स्थित भदासना में पिछले आठ वर्षों से हवाई पट्टी निर्माण का कार्य चल रहा है और तमाम सरकार जहाज यहां लैंड करने के साथ उड़ान भी भर चुके हैं। माना जाता है कि इसी वर्ष मुरादाबाद से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।
मुरादाबाद में मार्च तक पूरी होगी प्रक्रिया
रामपुर रोड स्थित मूंढापांडे के भदासना में बनाई गई हवाई पट्टी लगभग पूरी तरह तैयार है। याद रहे कि बीते वर्ष प्रशासन ने विमान प्रमाणन विभाग से हवाई जहाज सेवा शुरू करने के लिए एनओसी मांगी थी जिसपर दिल्ली से आई टीम ने मौका मुआयना करके कुछ आपत्तियां लगाईं थी। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक हवाई पट्टी के किनारे छोटी समस्याओं को इंगित किया था। प्रशासन ने समस्याओं का निस्तारण कर दिया है। अनापत्ति मिलने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। अब हवाई अड्डे को एयरपोर्ट अथोरिटी को हस्तांतरित करना है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि एक महीने में सभी कार्य मुकम्मल कर लिए जाएंगे। माना जाता है कि निर्यात शहर होने के कारण यहां हवाई सेवा शुरू होने से कारोबार में तरक्की होगी। चर्चा है कि यह चुनावी वर्ष है इसलिए कार्य तेजी से निपटेंगे और जनता को हवाई यात्रा की सुविधा मिल सकती है।