उत्तर प्रदेशमुरादाबादविकास

खबर का असर : आरपीएफ तैनात फिर भी जवानों के सामने रेल लाइनों को क्रास कर रहे राहगीर

Effect of news: Passengers crossing railway lines in front of RPF deployed yet jawans

22, जनवरी 23, मुरादाबाद। करूले की लाखों की आबादी को शहर से जोड़ने वाला डबल फाटक पुल बंद होने और वैकल्पिक मार्गों की दयनीय स्थिति होने के कारण सोमवार को लाखों की आबादी हलकान दिखी। न्यूज रनवे में समाचार के बाद रेलवे प्रशासन ने रेल लाइनों को पार करने से रोकने के लिए आरपीएफ को तैनात कर दिया है, लेकिन जवानों के निष्क्रिय रहने के कारण बड़ी तादाद में लोग पैदल लाइनों को क्रास करते देखे गए। हनुमान मूर्ति बाईपास पर सुबह वाहनों की भीड़ बढ़ने से जाम के हालात बन गए। क्षेत्रवासियों ने इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रोकने की मांग की है।

मुरादाबाद में हनुमान मूर्ति बाइपास पर सोमवार दोपहर जाम में फंसे वाहन।

हनुमान मूर्ति बाइपास पर रेंगते दिखे वाहन

डबल फाटक पुल को शनिवार-रविवार की रात 12 बजे से बंद करके सुधार का कार्य शुरू हो गया है। शहर के करूला, आजाद नगर, ट्रांसपोर्ट नगर के अलावा सम्भल, चंदौसी, बहजोई के लिए वाहनों का आवागमन इसी मार्ग से हो रहा है जिसके कारण सोमवार सुबह से दोपहर तक कोहिनूर तिराहे से हनुमान मूर्ति तक वाहन रेंगते दिखाई दिए। इस मार्ग पर कई जग्ह सड़क टूटी होने से भी यातायात प्रभावित हो रहा है। करूला की तरफ रोजाना आने-जाने वाले कहते हैं कि प्रशासन को चाहिए कि कोहिनूर तिराहे से हनूमान मूर्ति मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन रोक दिया जाए। इस तरह की मांग सोशल मीडिया पर भी हो रही है। सोमवार को भी कोहिनूर तिराहा जाम का सबब बना रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button