21 जनवरी 23, मुरादाबाद। राष्ट्रीय लोक दल के किसान संदेश अभियान के तहत विकास भवन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रालोद ने गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करने, बेसहारा पशुओं के रहने की व्यवस्था करने आदि की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को डाक के माध्यम से करीब हजार पत्र भेजने का दावा किया है। कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर नारेबाजी करते हुए मांगपत्र भी सौंपा है।
किसान विरोध कार्य कर रही है मौजूदा सरकार
रालोद का गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित कराने एवं आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग को लेकर किसान संदेश अभियान पिछले महीने से चल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाध्यक्ष अजीत सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में विकास भवन पर कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन महासचिव अजीत राठी रहे। इस कार्यक्रम में किसानों द्वारा भरवाए गए संदेश पत्रों को मुख्यमंत्री को विकास भवन स्थित डाकघर के माध्यम से भेजा गया है। इस मौके पर अजीत राठी ने कहा कि किसान को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है जिससे किसान अपने ठगा सा महसूस कर रहा है। मौजूदा सरकार किसानों के विरोध में काम कर रही है दूसरा किसान की फसल को छुट्टा आवारा पशु बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने बताया की रालोद इस अभियान को तब तक चलता रहेगा जब तक उत्तर प्रदेश की सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित नहीं करती और आवारा पशुओं से छुटकारा नहीं दिलाती। जलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि किसान आवारा पशुओं से आतंकित है साथ ही गन्ने का किसान लाभकारी मूल्य न मिलने एवं बकाया भुगतान की समस्या से पीड़ित है। इस मौके पर चौधरी फहीमुद्दीन, मंगू त्यागी, राजवीर सिंह गुर्जर, प्रणदीप सिंह गिल, विपिन विश्नोई, सैयद राशिद अली, मेहर सिंह, रौनक खान, भूरे फौजी, अरिसूदन सिंह, यावर अली, सुनील मुखिया, गुरमीत चीमा, जावर खान, इंद्रदेव गुप्ता, मुराद अली, मनीष सिरोही, दीपक रंधावा, अजीत सिंह मुंडाला, कपिल सिंह, धर्मवीर सिंह, जयवीर सिंह, महिपाल सिंह, राजन चौहान, हर्षित चौहान, रवि कुमार, प्रदीप सिंह, अमन ढिल्लो, अर्जुन सिंह, रमाकांत सैनी, राहुल पिपानी, रशीदा बेगम, हिमांशु सिंह आदि मौजूद रहे।