उत्तर प्रदेशमुरादाबादराजनीति

एमएलसी चुनाव : तैयारी व प्लानिंग में भाजपा आगे, नगर निगम चुनाव का ट्रायल मानकर तैयार किए कार्यकर्ता

MLC elections: BJP ahead in preparation and planning, workers prepared considering municipal elections as trial

21 जनवरी 23, मुरादाबाद। शिक्षक स्नातक चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी और प्लाानिंग सबसे आगे दिखाई दे रही है। शनिवार को फिर आगरा विधायक एवं निकाय एवं एमएलसी चुनाव प्रभारी पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने तैयारी की समीक्षा करते हुए जरूरी हिदायतें दी हैं। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को वोटर को बूथ तक लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मुरादाबाद में शनिवार को समीक्षा करते प्रभारी पुरुषोत्तम खंडेलवाल व मनोज गुप्ता।

नगर निगम चुनाव का ट्रायल है यह चुनाव

रामगंगा विहार स्थित बैंक्वेट हाल में पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि महानगर में 18 हजार वोट बनवाए गए हैं। रामगंगा विहार मंडल में प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को तीस मतदाताओं से संपर्क कर वोट पड़वाने तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवीन नगर मंडल में 930 वोट बनवाए गए जिसमें प्रत्येक कार्यकतार्ओं को 20 वोटर से संपर्क कर वोट डलवाने तक की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने कहा कि समय कम है तेजी से कार्य करें सभी वोटर की जानकारी लेकर संपर्क कर लिया जाए। सीनियर सिटीजन मतदाताओं को बूथ तक ले जाने की भी जिम्मेदारी तय करनी है। कल से पर्ची लिखने एवं मतदाताओं के घर तक पहुंचाने का कार्य तुरंत पूरा करना है। उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव आने वाले नगर निगम चुनाव का ट्रायल है। महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से अपनी जिम्मेदारी मुस्तैदी से निभाने का आह्वान किया।

वोट डलवाने की रणनीति तैयार

एमएलसी चुनाव महानगर संयोजक मनोज गुप्ता ने दावा किया हम चुनाव जीत रहे हैं हमें जीत का अंतर बढ़ाना है। कोशिश करनी है कि प्रदेश में सबसे बड़ी जीत जयपाल सिंह व्यस्त की होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चुनाव का सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे तक का है, इसलिए कोशिश करें सरकारी एवं प्राइवेट नौकरी करने वालों के वोट दस बजे से पहले डलवा दिए जाएं। कार्यकर्ताओं को 23 जनवरी को इस अपील को लेकर मतदाताओं के घर तक जाना है एवं सत्यापन करना है। 24 से 26 जनवरी तक पर्ची वितरण करना है। विधानसभा स्तर पर 27 से 28 जनवरी को मतदाता सम्मेलन होना है जहां मतदाताओं के साथ सपोर्ट टीम भी शामिल रहेंगी। 28 से 29 जनवरी को विजय बूथ अभियान के अंतर्गत प्रत्येक कार्यकतार्ओं को मतदाताओं से संपर्क करना है जिसमें मतदाता के साथ अपना फोटो खीच कर सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा। विपिन प्रजापति, अमित सिंह, सह संयोजक श्याम बिहारी शर्मा, नवदीप टंडन, विशाल त्यागी, संजय शर्मा, अमित शर्मा, राजीव गुप्ता, योगेश गुप्ता, अजय वर्मा, शशी किरण, पुनीत शास्त्री, अतुल बंसल, विनीता मल्होत्रा, रेखा दिवाकर, अनुज शर्मा, कृपाल सिंह, हरीश अग्रवाल, हर्ष शर्मा, पिंकू गुप्ता, परमपाल सिंह, शिवांश गुप्ता, नीरज शर्मा, टीटू सैनी, कपिल राजपूत, कुलदीप विश्नोई, अभिषेक दुबे, विजय वर्मा, हर्षित गुप्ता, अजय दिवाकर, प्रमोद शर्मा, मोहनलाल सैनी, महेंद्र कुमार, हरदीप सिंह, रवि सक्सेना, अजय सैनी, उदल सैनी, राजीव सैनी, रोहन सैनी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button