20 जनवरी 23, मुरादाबाद। जिले में प्यार-मुहब्बत के नाम पर आबरू लूटने और फिर ब्लैकमेल करके पैसे और जेवर हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके प्यार में ेइज्जत, आबरू, पैसा और जेवर गंवाया वहीं युवक अब जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। परेशान युवती की फरियाद सुनकर पुलिस अफसर ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बिलारी की युवती और मूंढापांडे का है आरोपी
जिले के थाना बिलारी के क्षेत्र नगर में प्रेम जैसे पवित्र बंधन को शर्मसार किया गया है। युवती शुक्रवार को सीओ बिलारी के पास अपनी फरियाद लेकर आई थी। पीड़िता का आरोप है कि थाना मूंढापांडे के इलाके खबड़िया के युवक बिलाल का हमारे घर में आना जाना था। वह बिलाल से प्रेम करने लगी था और बिलाल भी उसे निकाह करने का भरोसा देता रहा। कुछ दिन पूर्व बिलाल बिलारी के गांव हाथीपुर बहादुद्दीन के अड्डे पर आया और उसे मिलने के लिए बुलाकर दुष्कर्म कर दिया। उसने विरोध किया तो जल्दी ही निकाह करने का भरोसा देकर चला गया। फिर उसने फोन पर रुपयों की मांग की तो उसने हजारों रुपये उसे दे दिए। बिलाल उससे लगातार रुपये मांगता रहा, जब पैसे खत्म हो गए तो उसने घर के जेवर भी उसे दे दिए। अब बिलाल ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। बिलारी थाने में पीड़ित युवती की तहरीर पर बिलाल के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।