16 जनवरी 25, मुरादाबाद। पीतल के इस शहर में दिल दहलाने वाला और चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कार के अंदर युवती अपने प्रेमी के के साथ बैठी है और तेज रफ्तार कार के बोनट पर युवती का शौहर लटका हुआ है और जान बचाने की जद्दोजहद कर रहा है। सड़क पर कार चला रहे लोगों ने अपनी कार आग लगाकर कार को रोका और बोनट पर लटके युवक को बचाया। युवक की शिकायत पर कार चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी सिटी बोले-सख्त कार्रवाई होगी
बताया गया है कि थाना बिलारी इलाके में रहने वाले समीर की शादी गांव में रहने वाली युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद होने पर पत्नी अलग रहने लगी। बुधवार रात पति ने देखा कि उसकी पत्नी एक कार में बैठी है। उसने कार को रोकने का इशारा किया तो चालक ने कार की गति बढ़ा दी जिससे वह बोनट पर लटक गया। पत्नी के प्रेमी ने कार की स्पीड को बढ़ा दी और करीब पांच किमी तक कार की बोनट पर समीर को लटका कर दौड़ाता रहा। कार दौड़ाने वाले युवक का नाम माहिर बताया गया है। इस दौरान सड़क पर चले रहे लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना ली। एक साहसी कार चालक ने अपनी कार को ओवरटेक करके माहिर की कार को रोकने के लिए मजबूर किया, तब समीर की जान बची और बोनट से उतर सका। बताया जाता है कि समीर ने थाना कटघर पहुंचकर आपबीती सुनाई और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। वीडियो के तेजी से वायरल होने पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए माहिर का गिरफ्तार कर दिया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना कटघर इलाके में कार चालक माहिर द्वारा एक व्यक्ति को टक्कर मारकर कार के बोनट पर काफी दूर तक ले जाने के संबंध में थाना कटघर पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार को सीज कर दिया गया है।