14 जनवरी 25, मुरादाबाद। मकर संक्रांति पर मौसम के मिजाज बदलने के साथ मौसम विभाग ने यूपी में शीत लहर चलने का अनुमान जताया है। मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित करा दिया है। डीएम के निर्देशों के मुताबिक अब कक्षा आठ तक के विद्यार्थी 17 जनवरी को स्कूल जाएंगे।
बच्चे बोले-शाुक्रिया डीएम अंकल
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया है कि डीएम के निर्देशों के अनुपालन में नर्सरी से कक्षा आठ तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने कहा है कि सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यताप्राप्त, यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, अईसीएसए बोर्ड के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में भी दो दिन अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि शीत लहर चलने की संभावना के मददेनजर बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए यह अवकाश किया गया है। याद रहे कि 14 जनवरी तक अवकाश पहले ही घोषित किया था। बुधवार को स्कूल खुलने से पहले अवकाश के ऐलान ने मासूमों ने डीएम अंकल का शुक्रिया अदा किया है।
बारिश होने का अनुमान
दूसरी तरफ यूपी के मौसम में उलटफेर का दौर देखने को मिल रहा है। पश्चिमी उप्र में तीन दिन से मौसम साफ रहने के बाद मंगलवार को दिन भर कोहरा ओर धुंध रहने से सूरज नहीं दिखा। इस बीच शीतलहर भी चलने से सर्दी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि मकर संक्रांति के बाद यूपी में फिर बादलों के आवाजाही के बीच बारिश हो सकती है। बुधवार से फिर मौसम का बदला मिजाज देखने को मिलेगा। उम्मीद है झांसी, जालौन, महोबा, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, हरदोई, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा समेत अन्य जगह पर हल्की बारिश हो सकती है। मंगलवार को रामपुर, बरेली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बदायूं, उन्नाव, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जौनपुर, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, गोरखपुर समेत आस पास के जिलों में कोहरा छाया रहा।