09 जनवरी 25, मुरादाबाद। फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जयाप्रदा ने गुरुवार को स्थानीय कोर्ट में हाजिरी दी है। जयाप्रदा के अधिवक्ता ने वर्ष 2019 में अभद्र टिप्पणी करने पर आजम खां और डा. एसटी हसन आदि पर मुकदमा दर्ज करया था। अदालत में हाजिरी के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि वह पूर्व सांसद आजम खां-अब्दुल्ला आजम और डा. एसटी हसन को सबक जरूर सिखाएंगी। उन्हें महिलाओं का सम्मान करना सीखना ही पड़ेगा।
मोदी-योगी की प्रशंसा
एमपी-एमएलए कोर्ट में जयाप्रदा ने अपना पक्ष रखा। कोर्ट सुनवाई के लिए मार्च की तिथि निर्धारित की है। उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि वह महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ रही हैं। अदालत में लंबे समय तक मुकदमा चलने पर उन्होंने जवाब दिया कि मां सीता को भी 14 साल का इंतजार करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनपर अभद्र टिप्पणी की गई। उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे लोगों से ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है। इसलिए इन लोगों को महिला सम्मान का सबक सिखाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सम्भल सहित अन्य जनपदों में मंदिर प्रकट होने पर उन्होंने नरेद्र मोदी व आदित्यनाथ योगी की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में गौरी शंकर मंदिर खुलवाया गया है उसमें प्रार्थना करना चाहती है और जल्दी ही वहां जाऊंगी।