
यूसुफ उर्फ भोला का फाइल फोटो।
15 नवंबर 24, मुरादाबाद। शहर के बीचो-बीच और घनी आबादी में स्थित कब्रिस्तान में बेखौफ बदमाशों ने वालिद की कब्र पर फातिहा पढ़न्ते युवक की बेरहमी से हत्या करके इलाके में दहशत फैला दी है। करीब आठ-दस हमलावरों ने पहले प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले युवक को गोली मारी और फिर चाकुओं से आठ-दस वार किए गए। हमलावर हत्या करके बेखौफ होकर झब्बू के नाले की तरफ से भाग निकले। कब्रिस्तान के आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और प्रापर्टी डीलर को ई-रिक्शा से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे , जहां चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सरेआम हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं, तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की पड़ताल कर रही है। हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की रंजिश सामने आयी है।

परिवार में कोहराम
थाना नागफनी क्षेत्र के दौलतबाग, मेराज वाली गली निवासी मोहम्मद यूसुफ उर्फ भोला (24) पुत्र मोहम्मद रफीक प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करता था। बताते हैं कि पच्चीस दिन पहले ही भोला के पिता रफीक का इंतकाल हुआ है। जुमे की नमाज अदा करने के बाद भोला सरकारी कब्रिस्तान में अपने वालिद की कब्र पर फातिहा पढ़ने गया था। परिवार के मुताबिक वह करीब पौने तीन बजे घर के पास स्थित कब्रिस्तान के लिए निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आठ-दस हमलावरों ने फातिहा पढ़ रहे भोला को घेर लिया। पहले गोली मारी और फिर चाकुओं से हमला कर दिया। लोगों का कहना है कि चाकू से गले, चेहरे और सीने पर आठ-दस वार किए गए हैं। हमलावर हथियार लहराते हुए कब्रिस्तान के मुख्य द्वार से भाग निकले। जुमा होने के कारण कब्रिस्तान में लोग अपने अजीजो की कब्र पर फातिहा पढ़ने आए हुए थे। हमलावरों के भागने के बाद मौके पर भीड़ हो गई और लोग जल्दी से युवक को उठाकर जिला अस्पताल ले गए थे। हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

जल्दी पकड़े जाएंगे हत्यारे
परिवार ने दौलतबाग के दल नंबर गली में रहने वाले मुल्ला शाहनवाज, उसके भाई शमशाद, सरफराज समेत मोहसिन व दीगर दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिवार ने हत्या के लिए नाहिद नाम की युवती पर भी आरोप लगाया है। हत्या के पीछे प्रेमप्रसंग का मामला बताया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवती से प्रेमप्रसंग के कारण ही शाहनवाज और भोला में रंजिश चल रही थी। इससे पहले भी शाहनवाज और भोला में विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था। भोला के जिस युवती से संबंध थे वह शाहनवाज की रिश्तेदार बताई जाती है। सीओ अर्पित कपूर की मौजूदगी में पुलिस ने बारीकी से जांच करके परिवार के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश का मामला सामने आाया है। अभी जांच चल रही है। सीओ अर्पित कपूर ने कहा है कि हत्यारोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को संभावित ठिकानों पर रवाना कर दिया है।