
लूट का शिकार संजीव।
30 सितंबर 24, मुरादाबाद। शहर की नामी कंपनी चड्ढा ग्रुप के शराब शाप के सेल्समैन से तीन बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से दिनदहाड़े चार लाख रुपये लूट कर सनसनी फैला दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी सिटी ने चार पुलिस टीमों को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगाया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने से पुलिस को बदमाशों के संबंध में अहम सुराग मिल गए हैं।
बस अड्डे से किया पीछा
घटना सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। मूंढापांडे निवासी संजीव बैग में चार लाख रुपये लेकर जमा कराने चड्ढा ग्रुप के आफिस आ रहा था। वह प्रिंस रोड पर उतरकर पैदल की आफिस की तरफ की चला तो पीछे से आए बदमाश ने उसके सिर पर वार किया जिससे वह चकरा गया। इस दौरान एक बदमाश ने उसका नोटों से भरा बैग छीन लिया। दोनों बदमाश सामने के रास्ते में खड़े बाइक सवार बदमाश की बाईक पर बैठकर भाग निकले। शहर के प्रमुख मार्ग व व्यस्त सड़क पर दिन दहाड़Þे लूट की खबर तेजी से शहर में फैल गई। घटना स्थल थाना गलशहीद और कोतवाली का बार्डर बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सेल्समैन से पूछताछ करके असपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी एकत्र की है।

चार टीमें लगी खुलासा करने में
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटना को लेकर शहर की पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को देख लिया है। आसपास के लोगों से हुई पूछताछ से बदमाशौं का सुराग मिल गया है। पुलिस की चार टीमें वारदात का पर्दाफाश करने के लिए लगाई गई हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस सक्रिय है और जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी सिटी और सीओ ने घटना स्थल का भ्रमण भी किया है। कोतवाली और गलशहीद पुलिस इस तरह की घटना करने वाले बदमाशों की धरपकड़ कर रही है। संजीव का कहना है कि वह मूंढापांडे से रोडवेड बस से आए थे, तीन बदमाश थे जिन्होेंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। संजीव ते चेहरे पर लगी चोट की पट्टी कराई गई है।