03 अगस्त 24, मुरादाबाद। अजीब इत्तेफाक है कि पुलिस जब मोबाइल चोरों को पकड़ने के बाद पुलिस लाइन में अपनी पीठ थपथपा रही थी, उसी टाइम चोर मंडलायुक्त आवास के पास वीआईपी क्षेत्र में स्थित नलकूप कालोनी में प्रशासनिक अधिकारी के आवास पर दिनदहाड़े चोरी कर रहे थे। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि अफसर के अवगत कराने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर आ सकी।
चार मोबाइल चोर दबोचे
शनिवार को एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व सीओ कटघर मनीष कुमार ने बताया कि कठगर पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आसपास के जिलों से आए तीन युवक अपनी मौजमस्ती के लिए मोबाइल चोरी करते थे। पुलिस ने इनके पास से गयारह मोबाइल भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार चोर राहुल कश्यप पुत्र हरीश कश्यप निवासी खुर्जा गेट चंदौसी ने अपने दो साथी रुद्रपुर के राहुल कोली और विसौली के रवि कश्यप के नाम भी बताए हैं। इसके अलावा छह मोबाइल के साथ एकरात की मस्जिद निवासी फैज पुत्र राशिद, इमरान पुत्र अजीजुल निवासी ताड़ीखाना व अदनान पुत्र हामिद निवासी चक्कर की मिलक को गिरफ्तार किया है। दोनों घटनाओं में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ई-रिक्शा लेकर आए थे चोर
इसके विपरीत शनिवार को कमिश्नर आवास के पीछे नलकूप कॉलोनी में नलकूप खंड प्रथम प्रशासनिक अधिकारी राशिद हुसैन खां के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई। राशिद हुसैन खां तहसील दिवस में शामिल होने कांठ गए हुए थे। तहसील दिवस में ही पड़ोसी का फोन आया कि आपके घर के बाहर चार युवक ई-रिक्शा में घरेलू सामान लाद कर रहे हैं। उन्होंने रोकने के लिए कहा, लेकिन जबतक चोर सामान लेकर रफूचक्कर हो चुके थे। अफसरों से इजाजत लेकर राशिद खान घर आए तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला लगा था और चोर घर की दीवार फांदकर घुसे थे। उन्होंने अंदर के किवाड़ का कुंडा तोड़कर पचास हजार रुपये कैश के साथ दो सिलेंडर समेत घरेलू सामान चोरी करके ले गए। चोरों ने बच्चों की गुल्लक तोड़कर भी कैश साफ कर दिया। उन्होंने बताया कि सूचना देने के दो घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं आयी थी।