15 जुलाई 24, नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रोड शो का आयोजन किया गया गया। इस मौके पर एमएसएमई, निर्यात संवर्धन, हथकरघा-वस्त्र व खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के देश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य में मेला बेहद सहायक साबित होने वाला है। मेले में यूपी की ओडीओपी योजना के तहत सभी हस्तशिल्प उत्पाद एक छत के नीचे उपलब्ध होंगे।
राजधानी के उद्यमियों को किया आमंत्रित
कनॉट प्लेस स्थित पंचतारा होटल में हुए रोड शो विशेष रूप से घरेलू खरीदारों को मेले में शामिल होने का आह्वान किया गया। गौरतलब है कि मेला 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया जाएगा। प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने राज्य की ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टि के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) जैसी योजनाओं को पंख लगेंगे। उन्होंने कहा कि निर्यात और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के निमार्ताओं को पूरे देश के साथ पूरी दुनिया में बड़े बाजारों से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। आईईएमएल के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार ने मेगा ट्रेड शो के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई सभी सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस बार हम उन श्रेणियों और क्षेत्रों को शामिल करेंगे जो पिछली बार किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाए थे। उन्होंने यह भी वादा किया कि पिछली बार छोड़े गए उत्पादों और उपक्रमों को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपीआईटीएस का दूसरा संस्करण और भी भव्य होगा और भविष्य के लिए मील के पत्थर साबित होगा।
नए अवसर पैदा करेगा मेला
रोड शो में उद्योग, उद्यमिता संवर्धन निदेशालय के आयुक्त राजकमल यादव ने उद्यमियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा जताया। इस मौके संयुक्त आयुक्त (निर्यात) पवन अग्रवाल आदि ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का परिचय दिया। बताया गया कि यह अद्वितीय सोर्सिंग प्लेटफॉर्म होने होने के नाते सरकारी अधिकारियों, नीति निमार्ताओं, उद्योग के नेताओं, उद्यमियों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा है जिससे सहयोग के अवसर पैदा होंगे और उत्तर प्रदेश की शिल्प कौशल, नवाचार और व्यावसायिक क्षमता के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। निर्यात संवर्धन ब्यूरो के संयुक्त आयुक्त (निर्यात) पवन अग्रवाल ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।ईपीसीएच उपाध्यक्ष नीरज खन्ना भी रोड शो में शामिल रहे।