फोटोग्राफर सुहैल खां की कलम से।
20 जुलाई 24, मुरादाबाद। स्मार्ट सिटी योजना के तहत पीली कोठी चौराहे का सौंदयीकरण किया गया और यहां बनाया गया है एक खूबसूरत सेल्फी पाइंट। शहर के लोग ही नहीं, दीगर शहरों से आने वाले लोग बड़े शौक से यहां सेल्फी लेते हैं और दोस्तों व परिचितों को सेंड भी करते हैं। इस खूबसूरत चौराहे पर एक बदनुमा दाग भी है जिसपर अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी है और सेल्फी लेने वाले भी इसे नहीं देख पाते हैं। मगर फोटो में यह दाग भी शामिल हो सकता है जिससे सेल्फी लेने वालों को शर्मसार भी होना पड़ सकता है।
पेशाब करना सख्त मना है
जी हां, हम बात कर रहे हैं कि पीलीकोठी चौराहे पर सेल्फी पाइंट की। आई लव मुरादाबाद के साथ मुरादाबादी पीतल हस्तकला को प्रदर्शित करता सेल्फी पाइंट सभी का ध्यान आकर्षित करता है। शहर के एक प्रबुद्ध व्यक्ति ने इस खूबसरती की आड़ में नगर की लापरवाही पर हमारा ध्यान आकर्षित कराया है। उन्होंने सेल्फी पाइंट के बराबर में लिखे, यहां पेशाब करना सख्त मना है, करते पाए जाने पर पांच सौ रुपये जुर्माना। उन्होंने इसका फोटो भी सैंड किया है। हैरानी है कि एक वर्ष से बने इस सेल्फी पाइंट के बराबर में लिखी इस सूचना पर किसी का ध्यान नहीं गया। हालांकि चेतावनी का नीला रंग वक्त के साथ फीका पड़ गया है, लेकिन सेल्फी में वह अभी भी दिखाई दे रहा है। बहरहाल अब यह देखना है कि निगम अफसर कब इस चूक को सही कराते हैं।
सिविल लाइंस में छोड़ा गड्ढा
इसी के साथ नगर की लापरवाही सिविल लाइंस इलाके में भी देखने को मिली है। महिला थाने से स्टेट बैंक वाली सड़क को नया बनाया गया और सड़क के दोनों तरफ काली व पीली रंगी लोहे की एंगल भी लगा दी गई है। इस मार्ग पर निगम कर्मियों ने एक नाली को बंद करने के लिए एक चौकोर पत्थर नहीं लगाया है। यह जगह है कि डा. पीके शुक्ला के अस्पताल वाली गली में। यहां रात के अंधेरे में बाइक सवार की नजर चूकी तो हादसे का शिकार हो सकता है। कार का पहिया भी इस जगह फंसने की आशंका रहती है। गौरतलब है कि इस गली में पार्किंग होने के कारण कारों का आना जाना लगा रहता है। यहां के बाशिंदे बताते हैं कि निगम कर्मियों से चौकोर पत्थर लगाने का आग्रह कई मर्तबा किया है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।