
23 मई 24, मुरादाबाद। पीतल नगरी में गर्मियों की छुटटी में लगने वाली नुमाइश 25 मई से शुरू हो रही है। कंपनी बाग में लगने वाली जिला कृषि विकास औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी की तैयारी तेज हो गई है। झूले और खेल-तमाशों के साथ विभिन्न सामान की दुकानें लगने लगी हैं और प्रशाासन ने इस दौरान जिगर मंच पर एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली है।

होली और रामलीला कार्यक्रम भी
प्रदर्शनी को अनुगूंज-2024 का नाम दिया गया है जिसका उद्घाटन 25 मई को मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आंजनेय कुमार द्वारा फीता काटकर किया जाएगा। इस दौरान जिगर मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य रूप से 3 जून को शाम-ए-गजल, 6 जून को कवि सम्मेलन, 20 जून को मुशायरा, 23 को भोजपुरी नाइट, 25 को पंजाबी नाइट, 27 को कव्वाली का कार्यक्रम होगा। इसके अलावा लाफ्टर शो, मैजिक शो, रामलीला मंचन, होली समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। विभिन्न प्रकार के झूले व खेल मिशन स्कूल परिसर में लगेंगे। डीएम मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सभी कार्यक्रम तय किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, एडीएम प्रशासन गुलाबचंद, एडीएम सिटी ज्योति सिंह, जिला कृषि अधिकारी श्रृतुशा तिवारी, प्रभारी प्रदर्शनी राहुल शर्मा का सहयोग रहेगा। प्रदर्शन समिति के सदस्य डॉ प्रदीप शर्मा, सुशील शर्मा, गोपी कृष्ण, संजीव आकांक्षी. डा. जी. कुमार, वंदना छाबड़ा, डा. सुरेंद्र सिंह, कुमार देव, डॉ पंकज दर्पण, डा. मदनपाल सिंह, विकास ममगई, राधे श्याम शर्मा, नावेद सिद्दीकी, परवेज नाजिम, डा. बृजपाल यादव, डा. मधुबाला त्यागी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहयोग करेंगे। प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से जनता को स्वच्छ व स्वस्थ मनोरंजन उपलबध कराने के साथ सरकारी नीतियों व कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने व जिले की प्रतिभाओं को आगे लाना है।