21 मई 24, मुरादाबाद। जिले में शरीर को झुलसाने वाली तेज धूप और बीमार करने वाली गर्म हवाओं से बच्चों को बचाने के लिए कोमल मन के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जिले के सभी स्कूल-कालेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। दूसरी तरफ मौसम विभाग की मानें तो पारा अभी 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
अभी और सताएगी गर्मी
जिले में पिछले सप्ताह से गर्मी प्रचंड हो गई है। मंगलवार को तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया है, रात में भी तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है और बीती रात न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री दर्ज किया गया था। इसके साथ ही सुबह के दस बजे के बाद गर्म हवाएं चलने लगती हैं जो दोपहर तक बेहद गर्म हो जाती हैं। गर्मी और लू के कारण बुखार व उल्टी-दस्त के मरीज भी बढ़ने लगे हैं। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। याद रहे कि स्कूल कालेजों में जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश होता है। इस बीच जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आाईसीएससी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है। डीएम के इस आदेश की अभिभावक सराहना कर रहे हैं।