
20 मई 24, मुरादाबाद। बुल्डोजर की जद में अब लाइनपार के पांच सौ परिवार आ गए हैं। मुख्यमंत्री ग्रिड योजना के तहत सौंदर्यीकरण कराने के लिए नगर निगम की टीम ने सड़क के दोनों तरफ दुकानों और मकानों पर लाल क्रास बना दिया है। बुलडोजर की आहट से लाइनपार के बाशिंदों में रोजगार और आशियाना छिनने का डर दिखाई देने लगा है। सोमवार को क्षेत्रवासियों ने मंडलायुक्त से मिलकर बुलडोजर चलाए बगैर सौंदर्यीकरण कराने की गुहार लगाई है।

मंडलायुक्त ने जताया भरोसा
शहर के थाना मझोला क्षेत्र लाइनपार में घनी आाबादी बसी हुई है। शासन के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने चौधरी चरण सिंह चौक से केल्टन स्कूल की पुलिया तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य श्ुरू किया है। करीब 12 मीटर के इस मार्ग को बीस मीटर किए जाने की योजना है। इसके लिए नगर निगम टीम द्वारा दुकानों और मकानों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं। दुकानें और मकानों का हिस्सा चौड़ीकरण के दायरे में आने से लोगों की नींद उड़ गई है। सोमवार को मंडलायुक्त से मिलने आए लोगों ने कहा है कि लाइनपार की आबादी बहुत पुरानी है और बारह मीटर का लोड पर्याप्त है। सड़क के दोनों तरफ बने नाले से आगे तोड़फोड़ नहीं की जाए। तोड़फोड़ से करीब पांच सौ परिवार बेरोजगार और बेघर हो जाएंगे।

व्यापारी जगदीश के मुताबिक मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने नगर निगम टीम से बातचीत करके समाधान निकालने का भरोसा दिया है। इस मौके पर रवि शंकर गौतम, राजपाल सिंह, सोनू कुमार, राजकुमार यादव, अतर सिंह, प्रमोद सैनी, सुमित, रवि कुमार, सत्य प्रकाश विश्नोई, विशेष शर्मा, प्रतीक चौहान आदि रहे।