अपराधउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

मगरूर मुलजिम : पुलिस अफसरों के सामने मूंछों पर ताव देता रहा हत्यारोपी

Arrogant accused: The murderer kept showing off his mustache in front of the police officers.

11 मई 24, मुरादाबाद। वो कत्ल जैसे संगीन इल्जाम में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसके चेहरे किसी की जान लेने का मलाल बिल्कुल भी नहीं था, बल्कि मगरूरियत साफ झलक रही थी। हालत यह थी कि पुलिस अफसरों और मीडिया के सामने वह अपनी मूंछों पर ताव देता रहा, आरोपी का यह दुस्साहस देखकर लोग हैरान थे। बहरहाल, नाच-गाने के मामूली विवाद में युवक को गोली से उड़ाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने केवल बारह घंटे में गिरफ्तार कर लिया और तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशों का दौर जारी है। पुलिस ने दो तमंचे और कारतूस भी बरामद कर लिए हैं।

एसपी सिटी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए।

फरार आरोपी की गिरफ्तारी को दबिश

याद रहे कि विवाह पूर्व समारोह में गाने-बजाने को लेकर हुए विवाद में बीती रात नागफनी थाना क्षेत्र के दीवान बाजार इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नई सड़क अंगूर वाली मस्जिद के सामने रहने वाला सलाहउद्दीन (25) पुत्र मंसूर अपने दोस्त की बहन के मंडे में शाामिल होने गया था। परिजन का कहना है कि गुरुवार रात करीब 12 बजे सलाहउ्दीन शादी समारोह से घर आ रहा था, तभी मैरिज हॉल के सामने वाली गली में घात लगाए युवकों ने उसे घेर कर फायरिंग की और भाग निकले थे। इस मामले में भाई दानिश मंसूर ने समीर पुत्र सोहराब सिटी, अशहाब पुत्र मौ0 राहत व आहद पुत्र महबूब अली निवासीगण बेलदारान तहसील स्कूल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर सोहराब के बेटे समीर और आहद पुत्र महबूब अली को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को घटना और गिरफ्तारी की जानकारी दी। इस दौरान आरोपी लगातार अपनी मूंछों को ताव देता रहा। एसपी सिटी का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चमन सिंह थानाध्यक्ष नागफनी, दरोगा संजीव गिरी, योगेश कुमार, हेड कांस्टेबिल रीना व शालिनी शामिल रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button