05 अप्रैल 24, मुरादाबाद। हस्ताशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद की प्रशासनिक कमेटी सदस्य के चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले नीरज विनोद खन्ना और अवधेश अग्रवाल का वादा किया है कि निर्यातकों की छोटी से लेकर बड़ी तक सभी समस्याओं का समाधान कराएंगे। उन्होंने हमेशा निर्यातकों की समस्याओं को अपनी समस्या समझा और यथासंभव सहयोग किया है। उन्होंने चुनाव में निर्यातकों को रिकार्ड मत प्रदान करने पर शुक्रिया अदा करते हुए पीतल नगरी में नए डिजाइन की समस्या का समाधान कराने का भरोसा भी जताया है।
ऐतिहासिक जीत के लिए शुक्रिया
ईपीसीएच प्रशासनिक कमेटी के चुनाव में नीरज खन्ना ने रिकार्ड 1441 वोट हासिल किए और अवधेश अग्रवाल ने 1397 वोट प्राप्त करके जीत हासिल की है। इस चुनाव में हेमंत जुनेजा को 660 और अब्दुल अजीम को 520 वोट पर संतोष करना पड़ा है। नीरज और अवधेश की जीत का जश्न का दिल्ली मार्ग स्थित होटल में मनाया गया। यहां समर्थकों ने विजेताओं को फूलों से लाद दिया और बुके देकर इस्तकबाल किया। इस मौके पर एमएचईए और यस के संयुक्त कार्यक्रम में नीरज खन्ना व अवधेश अग्रवाल ने निर्यातकों का आभार जताते हुए कहा कि यह सभी निर्यात जगत की जीत है। इसरे बाद नीरज खन्ना और अवधेश अग्रवाल ने मीडियो से गुफ्तगू करते हुए कहा कि मुरादाबाद में निर्यातकों के सामने बड़ी समस्या नए डिजाइन तैयार करने की है। उनका प्रयास होगा कि निर्यातकों को नए डिजाइन तैयार कराने में सहयोग किया जाए। इसके लिए डिजाइन क्लब बनाने पर विचार किया जा रहा है जिसमें निर्यातक और डिजाइनर मिलकर कार्य करेंगे। उनकी कोशिश होगी कि प्रत्येक निर्यातक के डिजाइन गोपनीय रहें। डिजाइनर अंतराष्ट्रीय स्तर के जोड़ने का प्रयास रहेगा। उन्होंने ईपीसीएच की फेयर की समस्याओं का समाधान कराने, पारदर्शिता लाने और छोटे निर्यातकों को प्राथमिकता के आधार पर स्टाल आवंटन कराने का भरोसा जताया है। उन्होंने कहा है कि सप्लायर की पेमेंट का मुद्दा भी जुलाई तक निपटा लिया जाएगा। इसके लिए वह तथा ईपीसीएच के पदाधिकारी लगातार सरकार से संपर्क में हैं। इस मौके पर नवेद उर रहमान, सलमान आजम, नबील अहमद, हसनैन अख्तर, मोहम्मद जीशान, शहजाद खान, मो. फेजान, मोहम्म्मद अब्बास, विशाल अग्रवाल, जेपी सिंह रोहित ढल, पुनीत आर्या, करन दुग्गल, विलियम गुप्ता, आलोक मेहता तुषार सिक्का, शैलेश खन्ना, अनुभव अग्रवाल आदि शामिल रहे।