उत्तर प्रदेशमुरादाबादराजनीतिरामपुरराष्ट्रीय

अखिलेश से ‘खफा’ हुए आजम : सपा का रामपुर में किसी को चुनाव नहीं लड़ाने का एलान

Azam 'displeased' with Akhilesh: SP announces not to contest any candidate in Rampur

26 मार्च 24, मुरादाबाद। मंडल में इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल सपा की राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। मुरादाबाद लोकसभा सीट पर डा. एसटी हसन का टिकट काटकर बिजनौर की रूचिवीरा को प्रत्याशी बनाने के कुछ देर बाद ही रामपुर संसदीय क्षेत्र को लेकर राजनीति गर्मा गई है। रामपुर के सपा जिलाध्यक्ष ने आजम खां के नाम से पत्र जारी करके कहा है कि आजम खां टिकट बंटवारे को लेकर नाराज हैं इसलिए सपा की जिला कमेटी चुनाव का बहिष्कार करेगी। हालांकि इस बीच खबर मिली है कि अखिलेश के चचेरे भाई तेज प्रताप यादव को रामपुर से प्रत्याशी बनाया गया है और उनके नामांकन में अखिलेश यादव भी शिरकत कर सकते हैं।

आजम खां के नाम से पत्र जारी

रामपुर के सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर ने मंगलवार शाम को आजम खां के नाम से एक पत्र मीडिया को जारी किया गया है। पत्र के लेखक में अजय सागर का नाम है। पत्र के मुताबिक आजम खां ने रामपुर से अखिलेश यादव को चुनाव को लड़ाना चाहते थे। जिलाध्यक्ष का कहना है कि अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने का ऐलान नहीं किया और जो खबरें आ रही हैं उसमें तेज प्रताप को प्रत्याशी बनाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा है कि परिवार को जेल में डालने के अलावा दर्जनों लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए गए हैं। उपचुनावों में जिस तरह का माहौल बनाया गया है वह सब जानते हैं। अखिलेश के चुनाव लड़ने से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता और पब्लिक को राहत मिल सकती थी। अजय सागर ने कहा है कि रामपुर में सपा ने चुनाव में शिरकत नहीं करने का फैसला लिया है। सियासी जानकार मानते हैं कि आजम खां की नाराजगी और रामपुर में सपा नेताओं द्वारा चुनाव में शामिल नहीं होने का एलान दूर तक जाएगा। धीरे-धीरे इसका असर प्रदेश के सभी जिलों में देखने को मिल सकता है। आजम खां ने मंडल स्तरीय एक अधिकारी को चुनाव आयोग के नियमों के विपरीत पोस्टिंग बने रहने का सवाल भी उठाया है। देखना है कि अखिलेश यादव किस तरह रामपुर की सपा कमेटी को मनाते हैं और आजम खां की नाराजगी कैसे दूर करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button