(शादाब कुरैशी की रिपोर्ट)
03 मार्च 24, मुरादाबाद। जिले की सियासत में भाजपा बालीवुड का तड़का लगा सकती है। प्रतिष्ठा का सवाल बनी इस सीट को जीतने के लिए भाजपा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को मैदान में उतार सकती है। कंगना का भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना पहले ही तय हो चुका है। अब कयासबाजी है उनके संसदीय क्षेत्र पर। अभी तक हिमाचल की मंडी सीट, चंडीगढ़ और मथुरा की सीट पर उनके नाम की चर्चा थी, मथुरा से फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को टिकट मिलने के बाद माना जा रहा है कि उन्हें मुरादाबाद सीट पर उतारा जा सकता है।
लखनऊ में हो रहा है मंथन
भाजपा में पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह व उनके विधायक पुत्र के साथ राजपाल चौहान, डा. विजय चौहान, डा. अमित चौहान के नाम दावेदारी में सामने आए हैं। इस सीट पर महिलाओं में प्रिया अग्रवाल व डा. शैफाली सिंह की भी मजबूत दावेदारी है। भाजपा इस सीट पर गंभीरता से मंथन कर रही है और जिताऊ कंडीडेट उतारने की तैयारी में हैं। चुनावी चर्चाओं में पूर्व सांसद जफर अली का नाम भी सामने आता रहता है। खबरों में आ चुका है कि भाजपा इस सीट पर महिला को चुनाव लड़ाने की योजना पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी ने कंगना रनौत को उम्मीदवार बना दिया तो भाजपा के लिए सीट पर जीत हासिल करना आसान हो जाएगा। भाजपा के लखनऊ कार्यालय पर इसपर मंथन किया जा रहा है। गौरतलब है कि कंगना रनौत की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात और पिता अमरदीप रनौत का बेटी कंगना के चुनाव लड़ने के ऐलान से साफ हो चुका है कि वह चुनाव जरूर लड़ेंगी। देखना होगा कि भाजपा इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए किसे प्रत्याशी घोषित करती है। मंडल की सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद लोगों की निगाहें इसी सीट पर लगी हैं।