उत्तर प्रदेशमुरादाबादराजनीतिविकासस्मार्ट सिटी मुरादाबाद

चमकेगी पीतल नगरी : घर से कूड़ा उठाने क़ो नई कम्पनी तैनात, खूब होगा विकास 

Brass city will shine: New company deployed to collect garbage from home, there will be a lot of development

02 मार्च 24, मुरादाबाद l महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि महानगर में चहुंमुखी विकास हो रहा है। अब घरों से कूड़ा उठाने के लिए नई एजेंसी से अनुबंध किया गया है l उन्होंने दावा किया कि 240 दिन के कार्यकाल में 2400 विकास कार्य किये जा चुके हैं l

जून तक बन जाएगा सिटी स्मार्ट 

शिविर कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य पर नगर निगम आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में महानगर के जिन 50 वार्डों में अब तक घर-घर कूड़ा उठान के लिए कोई एजेंसी नहीं थी उसमें अब एक नई एजेंसी को कार्य दे दिया गया है जो इन वार्डों में जाकर घर-घर से कूड़ा एकत्रित करेगी l उन्होंने कहा कि देश के 100 विकसित महानगरों में शामिल मुरादाबाद में विकास कार्य करीब 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है l जून तक स्मार्ट सिटी मिशन की सभी परियोजनाओं को पूरा कर दिया जाएगा।

बोर्ड की बैठक 4 मार्च क़ो

उन्होंने बताया कि चार मार्च को नगर निगम बोर्ड की बैठक के बाद छह मार्च को 15वें वित्त संबंधी बैठक होगी। बैठक में 19.76 करोड़ रुपये से काम को आगे बढ़ाने के लिए मंजूरी दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि टाइड मद में 19.76 करोड़ रुपये मिले हैं। जिससे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व सफाई के कार्य होंगे। अनटाइड फंड के 13.76 करोड़ रुपये मिले हैं। इन धनराशि से हर वार्ड में 25 लाख रुपये से कराए जाएंगे। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए महानगर में साइड पटरी विकसित करने का 60 करोड़ रुपये से कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा 24 करोड़ 50 लाख रुपये के पांच कार्य सीएम ग्रिड से कराए जाएंगे। महानगर में पथ प्रकाश व्यवस्था और सुदृढ़ करने के लिए 7000 नयी लाइटों का टेंडर स्वीकृत कर दिया है। पथ प्रकाश विभाग 12.5 मीटर के 50 हाईमास्ट लाइटें लगाने की तैयारी कर रहा है l

50 वार्डों में उठायगी कूड़ा

महापौर ने कहा कि अयोध्या और अन्य कई महानगर में काम कर चुकी एजेंसी लाजिक ग्रुप को अब एक मार्च से महानगर के 50 वार्डों में कूड़ा उठान करने का काम दे दिया गया है। इसके अलावा 20 वार्डों में पहले से ही लायन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कूड़ा उठा रही है। वह स्वयं इन 50 वार्डों का निरीक्षण करेंगे।स्मार्ट सिटी मिशन के एसीईओ अतुल कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन की सभी परियोजनाओं को जल्द पूरा कराना प्राथमिकता है। महानगर में बरसात से पहले महानगर में जल निकासी की समस्या दूर कराई जाएगी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल लगातार महानगर के मोहल्लों का निरीक्षण कर रहे हैं और व्यवस्था को सुधार करा रहे हैं। 37 में 27 परियोजनाएं स्मार्ट सिटी मिशन की पूरी हो चुकी हैं। दस पर काम चल रहा है। इसमें स्टार्म वाटर परियोजना को छोड़कर शेष 9 परियोजनाएं मार्च के अंत तक पूरे हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button